
चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने गुरुवार शाम अपने 14 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। शिरोमणि अकाली दल के साथ बहुजन समाज पार्टी पंजाब में 20 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। जबिक अकाली दल शेष 97 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दोनों ही दलों में सीट को लेकर बंटवारा बहुत पहले ही हो गया था। बस उम्मीदवारों का चयन करना बाकी था। अब एक दो दिन में बीसपी अपनी दूसरी सूची भी जारी करेगी। जिसमें 6 नामों की घोषणा होनी है।
जानिए किसे कहां से मिला टिकिट
1.फगवाड़ा एससी -सरदार जसविंद्र सिंह गढ़ी बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष
2. नवांशहर-डॉक्टर नक्षत्र पाल
3. पायल एससी -डॉक्टर जसप्रीत सिंह
4. भोआ एससी -राकेश महाशय
5.पठानकोट - ज्योति भीम
6. दीनानगर - कमलजीत चावला
7. कपूरथला -देवेंद्र सिंह
8. जालंधर नॉर्थ- कुलदीप सिंह लबाना
9. दसुआ- सुशील कुमार शर्मा
10. उर्मड ढाडा-लखविंदर सिंह लक्खी
11. होशियारपुर - वीरेंद्र सिंह
12. आनंदपुर साहिब-नितिन नंदा
13. बस्सी पठाना- एडवोकेट शिव कुमार कल्याण
14. रायकोट बलविंद्र सिंह संधू
पिछले साल बसपा और शिअद का हुआ था गठबंधन
बता दें कि पंजाब में विधानसभा की 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए बीएसपी यानी मायावती की पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल यानि शिरोमणि अकाली दल शिअद के साथ हाथ मिलाया है। दोनों ही दल एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला पिछली साल ही कर चुके हैं। इस हिसाब से साल 2022 के विधानसभा चुनाव में शिअद और बसपा एक साथ गठबंधन करके चुनावी मैदान में हैं।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।