ED raid in Punjab : CM चन्नी पर कैप्टन अमरिंदर सिंह का पलटवार, आपके घर से रकम निकली, इसमें कौन कसूरवार?

कैप्टन पर भी रेत खनन माफिया को संरक्षण देने के आरोप लगते रहे थे। खासतौर पर नवजोत सिंह सिद्धू न आरोपों को लेकर खासे मुखर रहे हैं। अब जब चन्नी के रिश्तेदारों पर रेड लगी तो कैप्टन को भी बदला लेने का मौका मिल गया है। इधर इस पूरे मामले में सिद्धू की चुप्पी पर भी सवाल हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2022 8:19 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब (Punjab) के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के रिश्तेदारों के यहां अवैध माइनिंग मामले में ईडी की रेड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। पहले आम आदमी पार्टी (AAP) सीएम पर सवाल उठा रही थी। अब इसमें पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने ट्वीट कर सीएम चन्नी से सवाल पूछा है कि आपके घर में ईडी की रेड पजडी तो इसका आरोप दूसरों पर क्यों लगा रहे हो? ईडी मुझे रिपोर्ट नहीं करती। 

सीएम चन्नी पर पलटवार
मुख्यमंत्री ने रेड के दौरान कहा था कि कैप्टन के इशारे पर उन्हें बदनाम करने के लिए ईडी की रेड लगी है। कैप्टन चन्नी को लेकर इस तरह की बयानबाजी से बचते थे। लेकिन पीएम के पंजाब दौरे के बाद जब सुरक्षा में चूक हुई तो कैप्टन ने सीएम चरणजीत चन्नी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। अब रेत मामले में उन्होंने चन्नी को आड़े हाथ लिया है। पंजाब में चल रही राजनीतिक गहमागहमी के बीच कैप्टन अभी तक चुप थे। लेकिन जब चन्नी ने कैप्टन को घेरने की कोशिश की तो उन्होंने पलटवार कर दिया। 

सिद्धू चुप क्यों
बता दें कि कैप्टन पर  भी रेत खनन माफिया को संरक्षण देने के आरोप लगते रहे थे। खासतौर पर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) इन आरोपों को लेकर खासे मुखर रहे हैं। अब जब चन्नी के रिश्तेदारों पर रेड लगी तो कैप्टन को भी बदला लेने का मौका मिल गया है। इधर इस पूरे मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चुप हैं। दो दिन से उन्होंने इस मामले में कुछ नहीं बोला। यहां तक की रणदीप सिंह सुरजेवाला के साथ पत्रकारों से बातचीत में भी सिद्धू इस पर चुप ही रहे थे। 

विपक्ष के हाथ लगा बड़ा मुद्दा
पंजाब की राजनीति पर नजर रखने वालो का मानना है कि सीएम के रिश्तेदारों पर रेड का मामला आने वाले दिनों में और ज्यादा तूल पकड़ सकता है। क्योंकि ईडी की रेड ने विपक्ष के हाथ में अचानक ही बड़ा मुद्दा दे दिया है। जिसे भुनाने में विपक्ष कोई कसर नहीं छोड़ने वाला है। इस बात का अंदाजा इस से भी लग सकता है कि न सिर्फ जुबान आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर लगातार सीएम को घेरने की कोशिश हो रही है।

इसे भी पढ़ें-ED raids in Punjab : 'दलित पर अटैक' बता CM Charanjit Singh Channi के बचाव में उतरी कांग्रेस 

इसे भी पढ़ें-पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल Corona Positive, अस्पताल में भर्ती, दो दिन से था सर्दी-खांसी और बुखार

 

Read more Articles on
Share this article
click me!