Punjab Election 2022: पंजाब की सभी सीटों पर आज से नामांकन, 26 और 30 जनवरी को छुट्टी, जानें प्रक्रिया और शर्तें

नामांकन भरने के लिए कैंडिडेट्स को सिर्फ 6 दिन ही मिलेंगे। 26 जनवरी और 30 जनवरी को छुट्‌टी रहेगी। उस दिन नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी। नामांकन पत्रों की जांच दो फरवरी को होगी और चार फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा (Punjab Election 2022) की 117 सीटों के लिए नामांकन आज से शुरू होने जा रहा है। नॉमिनेशन फॉर्म सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक अपने विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर के पास भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख एक फरवरी है। नामांकन भरने के लिए कैंडिडेट्स को सिर्फ 6 दिन ही मिलेंगे। 26 जनवरी और 30 जनवरी को छुट्‌टी रहेगी। उस दिन नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी। नामांकन पत्रों की जांच दो फरवरी को होगी और चार फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होंगे और 10 मार्च को नतीजे आएंगे।

प्रक्रिया और शर्तें
नामांकन भरने के दौरान उम्मीदवार के साथ जाने वाले लोगों की संख्या पांच से घटाकर दो कर दी गई है जबकि वाहनों की संख्या तीन से घटाकर दो कर दी गई है। नामांकन पत्र फॉर्म B में भरा जाना है। इसकी खाली कॉपी रिटर्निंग अफसर से मिलेगी। टाइप किए नामजदगी पत्र तयशुदा परफॉर्म में ही स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवार राज्य के किसी भी विधानसभा क्षेत्र का रजिस्टर्ड वोटर होना अनिवार्य है। इसके लिए उम्मीदवार को रिटर्निंग अफसर को इस संबंधी वोटर सूची में दर्ज अपने नाम वाले पेज की कापी पेश करनी होगी। भारत के संविधान के प्रति वफादारी की कसम या पुष्टि का फॉर्म रिटर्निंग अफसर या चुनाव आयोग की तरफ से तय प्रतिनिधि के पास जमा करनी होगी। 

Latest Videos

ऑनलाइन भी कर सकेंगे नॉमिनेशन
इस बार चुनाव आयोग ने ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी पोर्टल पर कोई भी प्रत्याशी औपचारिकताएं पूर्ण कर अपना नामांकन कर सकता है। ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने के बार उसकी हार्डकॉपी भी निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में पेश करनी होगी। विधानसभा चुनाव के लिए जमानत राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले के ही अनुसार अनारक्षित वर्ग को 10 हजार रुपए की धनराशि और अनुसूचित जाति और जनजाति के प्रत्याशियों को पांच हजार रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी। ये राशि ऑनलाइन भी जमा कराई जा सकती है। नामांकन के दौरान ऑनलाइन राशि जमा करने की रसीद देनी होगी।

2.12 करोड़ से ज्यादा वोटर, 25 हजार पोलिंग बूथ
पंजाब में कुल दो करोड़ 12 लाख 75 हजार 66 रजिस्टर्ड वोटर हैं। जिनमें एक करोड़ 11 लाख 87 हजार 857 पुरुष और 1 करोड़ 86 हजार 514 महिला वोटर हैं। इनके अलावा 695 वोटर थर्ड जेंडर, एक लाख 44 हजार 667 दिव्यांग वोटर, एक लाख 10 लाख 163 सर्विस वोटर, 1,601 NRI वोटर और 5 लाख 13 हजार 229 वोटर 80 साल से ज्यादा उम्र के हैं। प्रदेश में 20 फरवरी को मतदान के लिए 24 हजार 740 बूथ बनाए गए हैं। राज्य में 14 हजार 751 पोलिंग लोकेशन बनाई गई हैं। जहां यह बूथ बने हैं। 

इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने कहा- AAP की सरकार बनी तो लोगों से पूछकर बनाएंगे बजट

इसे भी पढ़ें-विक्रमजीत मजीठिया की जमानत रद्द होते ही CM Channi का हमला, बोले- जैसी करनी, वैसी भरनी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल