Punjab Election 2022: टिकट पर कांग्रेस में झगड़ा, सोनिया के सामने जाखड़, चन्नी और सिद्धू ने जताई आपत्ति

पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) की तारीखों का ऐलान हो गया है और महीनेभर बाद वोटिंग होनी है। लेकिन, सत्ताधारी कांग्रेस अभी तक प्रत्याशियों को लेकर स्थिति साफ नहीं कर सकी है। पिछले तीन दिन से पार्टी में प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी नहीं बन पा रही है। 

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) की तारीखों का ऐलान हो गया है और महीनेभर बाद वोटिंग होनी है। लेकिन, सत्ताधारी कांग्रेस अभी तक प्रत्याशियों को लेकर स्थिति साफ नहीं कर सकी है। पिछले तीन दिन से पार्टी में प्रत्याशियों को लेकर रायशुमारी नहीं बन पा रही है। स्क्रीनिंग कमेटी से चयनिंग उम्मीदवारों को लेकर अंदरखाने ही विरोध देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि अब तक कांग्रेस की पहली सूची जारी नहीं हो सकी। जबकि आम आदमी पार्टी समेत शिअद ने ज्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। कहा जा रहा है कि कांग्रेस की पहली लिस्ट आज जारी हो सकती है, इसमें 75 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है। 

इधर, नई दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को केंद्रीय चुनाव कमेटी (CEC) की मीटिंग की। इसमें 78 सीटों पर चर्चा हुई। सोनिया ने यहां स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट को पढ़ना शुरू किया तो विरोध शुरू हो गया। चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुनील जाखड़, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने इस पर विरोध जताया। ये तीनों सदस्य बैठक में शामिल थे। जैसे ही इन्होंने आपत्ति जताई तो सोनिया गांधी ने पूछा कि यदि कोई दिक्कत थी तो ये नाम फाइनल ही क्यों किए गए हैं। उन्होंने जाखड़ से कहा कि ये आपत्तियां उठाने का उचित मंच नहीं है। इस पर जाखड़ ने कहा- यदि वह यहां अपनी बात नहीं रख सकते तो कहां रखेंगे? सोनिया गांधी ने इन नेताओं से दोबारा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाकर नाम लाने को कहा है।

Latest Videos

इन उम्मीदवारों पर आपत्ति जताई, राहुल गांधी ने ये कहा...
जब बैठक चल रही थी तो राहुल गांधी चुपचाप सुन रहे थे। बैठक के आखिर में राहुल ने कहा कि किसी भी नेता को टिकट नहीं दिया जाना चाहिए जो एंटी-इनकंबेंसी की वजह से हार का डर जता रहा हो। सिद्धू ने कई उम्मीदवारों पर आपत्ति जताई। चन्नी ने गढ़शंकर से अमरप्रीत सिंह लाली को टिकट देने पर आपत्ति जताई। आदमपुर से चन्नी ने महिंदर सिंह केपी को टिकट देने की बात कही। जाखड़ ने प्रताप बाजवा को टिकट देने पर आपत्ति जताई और कहा कि केंद्र ने गांधी परिवार की सुरक्षा वापस ले ली थी, लेकिन बाजवा को केंद्रीय सुरक्षा मिली थी।

Punjab Election 2022: अचानक CM चन्नी के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे केजरीवाल, जानें क्या बोले किसान

Punjab Election 2022:AAP से नाउम्मीद हुआ पंजाब का NRI, इस बार इतना शांत क्यों है, क्या केजरीवाल को लगेगा झटका?

Punjab Election 2022 : बैंस बंधु के इस कदम से AAP को लगेगा तगड़ा झटका, बीजेपी की हो सकती है बल्ले-बल्ले

Punjab Election 2022 : कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल, इन विधायकों को मिलेगा मौका, इनका टिकट कटना तय 
इसे भी पढ़ें-Punjab Election 2022: सिद्धू बोले- केजरीवाल राजनीतिक पर्यटक, चुनाव में दिखते, पंजाब के बारे में शून्य ज्ञानी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM