Punjab Election 2022: पंजाब में गेमचेंजर की भूमिका में हिंदू वोटर्स, नेताओं में भी पहली बार इतना फोकस

2011 की जनगणना के अनुसार, राज्य में हिंदुओं की कुल आबादी का 38.5 प्रतिशत हिस्सा है। राज्य में 45 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां हिंदू मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। मोगा विधानसभा क्षेत्र के 1.84 लाख मतदाताओं में से करीब एक लाख शहरी हिंदू मतदाता हैं। 

मनोज ठाकुर, चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। सभी राजनीतिक दलों ने वोटर्स को रिझाने के लिए डोरे डालने भी शुरू कर दिए हैं। माना जाता है कि चुनावों में पंजाब का हिंदू वोटर्स ज्यादा बोलता नहीं है। एक तरह से वह पंजाब में अल्पसंख्यक की तरह डर और दबाव में रहता है। इसलिए चुनाव के दिनों में भी उनकी ज्यादा चर्चा नहीं होती है। सच यह भी है कि हिंदू वोटर्स जिस भी पार्टी के साथ गया, उसकी जीत लगभग पक्की हो जाती है। 

पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष आशुतोष इसकी वजह भी बताते हैं। वे कहते हैं कि यहां हिंदू एकजुट होकर वोट डालते हैं। पंजाब की कुछ जगह को छोड़ दिया जाए तो बाकी जगह वह आम तौर पर चुप रहते हैं। इसलिए उनके मन को भांपना आसान नहीं होता। इसकी वजह भी है, लगातार पंजाब में हिंदूओं को टारगेट किया जाता रहा है। कभी हार्डकोर सिख उन्हें निशाना बना लेते हैं। कभी धर्म के नाम पर उन्हें डराया धमकाया जाता है। आशुतोष ने बताया कि ऐसा नहीं है कि पंजाब मे हिंदूओं की संख्या कम है। 

Latest Videos

पंजाब में 83 लाख से ज्यादा हिंदू वोटर्स
2011 की जनगणना के अनुसार, राज्य में हिंदुओं की कुल आबादी का 38.5 प्रतिशत हिस्सा है। राज्य में 45 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां हिंदू मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। मोगा विधानसभा क्षेत्र के 1.84 लाख मतदाताओं में से करीब एक लाख शहरी हिंदू मतदाता हैं। बठिंडा में 62 फीसदी मतदाता शहरी मतदाता हैं। वोट संख्या के हिसाब से देखा जाए तो पंजाब में हिंदू मतदाताओं की संख्या 83 लाख 56 हजार के आसपास है। 

हिंदू वोटर्स पर पहली बार इतना फोकस 
इस बार पंजाब में जिस तरह से भाजपा लगातार सक्रिय है, इससे कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी ने हिंदू मतदाताओं को रिझाने के लिए महीनों पहले अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस ने पहली बार ब्राह्मण कल्याण बोर्ड और अग्रवाल कल्याण बोर्ड का गठन किया। महाराजा अग्रसेन की जीवनी को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सातवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। कांग्रेस सरकार ने हर जिले में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा भी लगाई है। 

भगवान परशुराम मंदिर के लिए भी मदद
पहली बार कांग्रेस सरकार का ध्यान फगवाड़ा जिले के ग्राम खाटी में भगवान परशुराम के मंदिर की तरफ गया। सरकार ने ना सिर्फ मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए राशि जारी किया है, बल्कि भगवान परशुराम के जीवन और दर्शन का अध्ययन करने के लिए एक शोध केंद्र स्थापित करने की परियोजना पर भी काम शुरू कर दिया है।

मंदिरों के दौरा कर रहे नेता
इसके अलावा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने उत्तराखंड के केदारनाथ धाम, हिमाचल के बगलामुखी और चिंतपूर्णी धाम सहित अन्य मंदिरों का दौरा भी लगातार कर रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल को भी राजस्थान के चिंतपूर्णी धाम और सालासर बालाजी धाम के अलावा मंदिरों में जाते देखा गया। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर में श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

आप के बाद शिअद को भी याद आए हिंदू
आम आदमी पार्टी भी हिंदू वोटर्स को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पहली बार शिरोमणि अकाली दल को भी हिंदू वोटर्स की जरूरत महसूस हो रही है। क्योंकि अभी से पहले तो भाजपा के साथ अकाली दल गठबंधन में रहता था। इसलिए हिंदू वोटर्स भाजपा की वजह से मिल ही जाते थे। अब पहली बार अकाली दल के रणनीतिकारों का ध्यान हिंदू वोटर्स की ओर गया है। चुनाव के लिए हिंदू बहुल सीटों पर हिंदू चेहरों की तलाश की जा रही है। 

एकजुट होकर डालते हैं वोट हिंदू
हिंदू मतदाता हमेशा एकजुट होकर एक पार्टी को वोट देते हैं। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक सिर्फ 14 फीसदी मतदाता ही फिसलते हैं। 2007 में 13.5 फीसदी हिंदू मतदाताओं ने कांग्रेस से दूरी बना ली थी। नतीजतन, कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई। 2012 के चुनाव में भी यही स्थिति थी। दोनों बार शिअद-भाजपा गठबंधन की सरकार बनी। इसके बाद, 2017 के चुनावों में, 10.5 प्रतिशत हिंदू मतदाता शिअद-भाजपा गठबंधन से अलग हो गए। नतीजतन, इसके विधायकों की संख्या घटकर 18 रह गई और कांग्रेस सत्ता में आई।

इन सीटों पर हिंदू मतदाता निर्णायक
42 से 46 सीटों पर हिंदू वोटर निर्णायक भूमिका में रहते हैं। इसमें जालंधर की चारों सीट पर 60 प्रतिशत, लुधियाना 45, खन्ना 50, मानसा 45, पठानकोट 70, बठिंडा 35, अमृतसर जिले में 38 प्रतिशत हिंदू हैं। होशियारपुर 60 प्रतिशत, नवाशहर में 63, मोहाली में 45, रोपड़ में 45, संगरूर में 40, पटियाला में 48, गुरदासपुर और फिरोजपुर में 50 प्रतिशत हिंदू मतदाता हैं।  

इस बार बीजेपी के प्रति हिंदू वोटर्स का रुझान 
इस बार पंजाब के वोटर्स का रुझान बीजेपी की ओर जाता दिखाई दे रहा है। यदि यह रुझान वोटों में तब्दील होता है तो इससे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को नुकसान हो सकता है। कांग्रेस के प्रति पंजाब के हिंदू वोटर्स का सॉफ्ट कार्नर रहता है, लेकिन अब भाजपा सीधे चुनाव मैदान में हैं, इसलिए हिंदू वोटर्स के पास विकल्प है। भाजपा को राममंदिर धारा 370 का भी यहां लाभ मिलता नजर आ रहा है। इससे हिंदू वोटर्स भाजपा के साथ जुड़ रहा है।

Punjab Election 2022: भाजपा आज पहली सूची में 35 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर सकती है, जानें पूरा प्लान

मुश्किलों में CM चन्नी, अवैध रेत खनन केस में रिश्तेदार समेत ठिकानों से 10 करोड़ बरामद, दूसरे दिन भी ED की जांच

Punjab Election 2022: फिरोजपुर में आंशु बांगड़ का कांग्रेस में विरोध तेज, AAP वर्कर्स ने भी फोटो पर कालिख पोती

पंजाब में चुनाव से पहले एक्शन में ECI, बठिंडा समेत 8 एसएसपी के तबादले, देखें लिस्ट

Punjab Election 2022: रिटायर्ड आर्मी चीफ जेजे सिंह भाजपा में शामिल, कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ लड़ चुके चुनाव

केजरीवाल का डांस, राहुल गांधी ने आंखें दिखाईं, AAP ने CM Face भगवंत मान पर ‘मस्त कलंदर’ का वीडियो पोस्ट किया

भगवंत मान के CM Face बनने की Inside Story: पहले से लिखी स्क्रिप्ट पर सधे अंदाज में सियासी दांव खेल गए केजरीवाल

AAP का CM Face बनने के बाद भगवंत मान का पहला Exclusive Interview, पढ़ें मान के मन में क्या है पंजाब का फ्यूचर?

Punjab Election 2022 : केजरीवाल का ऐलान- भगवंत मान ही होंगे पंजाब में AAP के CM फेस, रेस में थे पांच दावेदार

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News