भगवंत मान के CM Face बनने की Inside Story: पहले से लिखी स्क्रिप्ट पर सधे अंदाज में सियासी दांव खेल गए केजरीवाल

माना जा रहा है कि इस सब को रोकने के लिए ही केजरीवाल को पंजाब का चेहरा चाहिए था। जो कार्यकर्ता और नेताओं से बातचीत कर उन्हें मना सके। हालांकि, केजरीवाल भगवंत मान को सीएम का चेहरा घोषित करना नहीं चाह रहे थे। यही वजह थी कि भगवंत मान समर्थकों के बार-बार मांग के बावजूद भी केजरीवाल ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

मनोज ठाकुर, चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव से महीनेभर पहले आम आदमी पार्टी ने संगरूर से दो बार के सांसद भगवंत मान को सीएम फेस घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि केजरीवाल के सामने इसके सिवाय कोई दूसरा ऑप्शन ही नहीं था। पार्टी के अंदर जिस तरह से आरोप-प्रत्यारोप लग रहे थे, उससे हाइकमान भी दबाव में आ गया था। एक दिन पहले ही फिरोजपुर देहात से आशु बांगड़ टिकट ठुकरा कर कांग्रेस में चले गए। जालंधर में जिस तरह से प्रदेश के सह प्रभारी राघव चड्ढा के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने बगावत की थी, वह किसी से छिपी नहीं है। यह भी आरोप लग रहे थे कि दिल्ली से सब कुछ तय हो रहा है। इससे निपटने में केजरीवाल और उनकी टीम कामयाब नहीं हो रही थी।

माना जा रहा है कि इस सब को रोकने के लिए ही केजरीवाल को पंजाब का चेहरा चाहिए था। जो कार्यकर्ता और नेताओं से बातचीत कर उन्हें मना सके। हालांकि, केजरीवाल भगवंत मान को सीएम का चेहरा घोषित करना नहीं चाह रहे थे। यही वजह थी कि भगवंत मान समर्थकों के बार-बार मांग के बावजूद भी केजरीवाल ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उनकी कोशिश थी कि पंजाब में सीएम का चेहरा किसी दूसरे को बनाया जाए। इसके लिए कई प्रयोग किए गए। जब वह प्रयोग फेल हो गए और पिछले सप्ताह में जिस तरह से परिस्थितियों में बदलाव आया, इससे पार्टी को अंदेशा हो गया कि अब उन्हें सीएम का चेहरा घोषित करना ही होगा। 

Latest Videos

पिछले चुनाव में सीएम फेस घोषित नहीं करना भूल थी
भले ही चुनावी सर्वे में आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती नजर आ रही हो, लेकिन पार्टी में जिस तरह से विद्रोह की स्थिति बनी हुई है। खासतौर पर राघव चड्ढा को लेकर पार्टी के भीतर जो आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। इससे मतदाता का पार्टी से विश्वास कम हो रहा है। फिरोजपुर देहात के आप उम्मीदवार आशु बांगड़ ने जिस तरह से पार्टी को छोड़ दिया, कई अन्य उम्मीदवार भी दूसरी पार्टियों के संपर्क में थे। इससे केजरीवाल बैकफुट पर आ गए। पंजाब की राजनीति को लंबे समय तक कवर करने वाले पंजाब के पूर्व पत्रकार बलविंदर सिंह बताते हैं कि केजरीवाल पिछले विधानसभा चुनाव में बहुमत से दूर रहे थे। पार्टी की तमाम वजहें सामने आई थीं। उनमें एक वजह और भूल यह भी स्वीकारी गई कि सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया गया।

भगवंत मान ने अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया
फिर भी भगवंत मान पर दांव लगाना नहीं चाह रहे थे। इसकी वजह कहीं न कहीं यह है कि भगवंत मान पंजाब में जिस तरह से लोकप्रिय है, यदि सीएम चेहरा उन्हें घोषित कर दिया गया तो पंजाब की इकाई पर उनका वर्चस्व हो जाएगा। इस तरह से दिल्ली का दखल पंजाब आप में कम हो सकता है। केजरीवाल पार्टी का रिमोट कंट्रोल अपने हाथ में रखना चाह रहे थे। इसके चलते भी भगवंत मान को सीएम चेहरा घोषित करने से बचा जा रहा था। बलविंदर ने बताया कि आम आदमी पार्टी को प्रदेश का मतदाता पसंद कर रहा है, इसमें दोराय नहीं है। दिक्कत यह है कि लोगों के समर्थन को वोट में कैसे बदला जाए? यह क्षमता भगवंत मान में हैं। उन्होंने सांसद रहते हुए यह साबित भी कर दिया है। इतना ही नहीं, मालवा के कुछ हिस्से पर भगवंत मान की अच्छी पकड़ है। यदि भगवंत मान को सीएम फेस घोषित न किया जाता तो पार्टी में यहां बगावत हो सकती थी। 

मान भी जानते थे कि वे सीएम फेस होंगे
इसलिए, मान को सीएम का चेहरा घोषित करने के सिवाय केजरीवाल के पास कोई चारा भी नहीं था। उनके पास ऐसा कोई दूसरा चेहरा नहीं है जिसके दम पर पंजाबी मतदाताओं को पार्टी के साथ जोड़ कर रखा जा सके। हालांकि यह कई दिन पहले ही तय हो चुका था कि भगवंत मान आम आदमी पार्टी का सीएम फेस होंगे। भगवंत मान कई बार इशारों इशारों में बात जाहिर कर चुके थे कि इस बार पार्टी सीएम चेहरे को आगे रख कर चुनाव लड़ेगी । इसलिए भी इसमें कोई संशय नहीं था कि भगवंत मान को सीएम चेहरा बनाया जाएगा। यह पहले ही तय हो गया था। केजरीवाल की कोशिश यह थी इसे इवेंट बनाया जाए। यही कारण रहा कि पहले पंजाब के लोगों में सर्वे की बात बोली गई। परिणाम तो सभी को पता था क्या होगा?

AAP का CM Face बनने के बाद भगवंत मान का पहला Exclusive Interview, पढ़ें मान के मन में क्या है पंजाब का फ्यूचर?

Punjab Election 2022 : केजरीवाल का ऐलान- भगवंत मान ही होंगे पंजाब में AAP के CM फेस, रेस में थे पांच दावेदार

Punjab Election 2022: गेमचेंजर की भूमिका निभाएगा हिंदू वोटर्स, जिस दल को मिलेगा साथ उसकी हो जाएगी बल्ले-बल्ले

Punjab Election 2022: कौन हैं भगवंत मान, जिन्हें AAP ने बनाया CM Face, क्यों छोड़े थे पत्नी-बच्चे और परिवार?

Punjab Election 2022 : AAP का CM फेस बनने के बाद भगवंत मान ने बताया पांच साल का विजन, जानिए क्या कहा

CM कैंडीडेट के नाम की घोषणा होते ही रो पड़े भगवंत मान, केजरीवाल ने लगाया गले-देखें video

पिता थे स्कूल टीचर, लेकिन बेटा बना कॉमेडियन, जुगनू नाम से बुलाते घरवाले..अब AAP ने बनाया CM चेहरा..देखिए फोटोज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh