Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव की तारीख आगे बढ़ी, अब 20 फरवरी को सभी सीटों पर डाले जाएंगे वोट

पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब राज्य में नई सरकार बनाने के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा। इससे पहले चुनाव आयोग ने 14 फरवरी को वोटिंग की तारीख तय की थी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2022 9:08 AM IST / Updated: Jan 17 2022, 03:23 PM IST

चंडीगढ़. पंजाब में विधानसभा चुनाव Punjab Election 2022) की तारीख आगे बढ़ गई है। अब चुनाव आयोग ने बैठक कर फैसला किया है कि पंजाब में 20 फरवरी मतदान होगा। बता दें कि संत रविदास जयंती की वजह से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और बसपा (BSP) ने इलेक्शन कमीशन को चिट्ठी लिखकर चुनाव पोस्टपोन करने की मांग की थी। सभी राजनीतिक दलों ने कहा था कि एक सप्ताह चुनाव की तारीख आगे बढ़ा दी जाए। बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने 14 फरवरी को वोटिंग की तारीख तय की थी।

चुनाव आयोग ने की थी अहम बैठक
दरअसल, पंजाब के सभी राजनीतिक दलों की मांग को मानते हुए  चुनाव आयोग ने आज सोमवार को एक अहम मीटिंग की थी। इस बैठक में चुनाव आयोग ने सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी की मांग को ध्यान में रखते हुए उनकी लिखे पत्र पर मंथन किया। जिसके बाद मतदान की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला किया गया। 

Latest Videos

लाखों श्रद्धालु गुरु दर्शन के लिए जाते हैं बनारस
बता दें कि राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग लिखे पत्र में कहा था कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती है। इस पावन पर्व होने के कारण राज्य का एक बड़ा वर्ग लाखों की संख्या में श्रद्धालु गुरु के जन्मस्थान के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के बनारस में जाते हैं।  ऐसे में अगर राज्य में मतदान हुआ तो वह लोग वोट डालने वंचित रह जाएंगे। इसलिए आयोग से अपील है कि इसको ध्यान में रखते हुए मतदान की तारीख आगे बढ़ा दे।

पंजाब में 32 फीसदी आबादी संत रविदास में रखती है श्रद्धा
चुनाव आयोग से अपील करते हुए सभी राजनीतिक दलों ने कहा था कि पंजाब में रविदासिया और रामदासी सिखों सहित अनुसूचित जाति की आबादी 32 फीसदी से ज्यादा है। इनका अधिकतर हिस्सा गुरु रविदास के प्रति अपनी श्रद्धा रखता है। जयंती के दिन दर्शन की इच्छा से पंजाब के लोग 13-14 फरवरी को ही स्पेशल ट्रेनों के जरिए पंजाब से बनारस के रवाना हो जाएंगे। यह लोग 16 फरवरी के बाद ही पंजाब लौटेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal