पंजाब में भगवंत मान सरकार के एक मंत्री ऐसे भी: जिन्होंने बैठने से पहले कुर्सी की विधि-विधान से कराई पूजा

पंजाब सरकार के करीब-करीब सभी मंत्रियों ने अपना पदभार संभाल लिया है। लेकिन गुरुवार को राज्य के रेवेन्यू , जल आपूर्ति विभाग के मंत्री  ब्रह्म शंकर जिंपा अपने कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले अपनी कुर्सी की पूजा कराई। 

चंडीगढ़. पंजाब सरकार (punjab government) के कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा (Brahm Shankar Jimpa) ने आज बैठने से पहले मंत्री की कुर्सी की पूजा कराई। उन्हें भगवंत मान (Bhagwant Mann) मंत्रिमंडल में रेवेन्यू , जल आपूर्ति विभाग दिया गया है। आज वह अपने कार्यालय पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले पंडित ने पूजा की तैयारी कर रखी थी। जैसे ही मंत्री पहुंचे तो मंत्रों के साथ पूजा शुरू हो गई। दस मिनट तक पूजा पाठ किया गया। पंडित ने कुर्सी और कार्यालय की पूजा की। इसके बाद मंत्री इस कुर्सी पर बैठे।

यह पहला मौका जब किसी मंत्री कुर्सी की कराई पूजा
बता दें कि इस मौके पर उनका स्टाफ भी मौजूद रहा। पूजा के बाद मंत्री को शॉल ओढ़ाया गया, इसके बाद सफेद रुमाल व सफेद कपड़ा ओढ़ा कर उन्हें कुर्सी पर बिठाया गया। पूरे विधि विधान के साथ मंत्री ने पद संभाला। इस मौके पर मंत्री को मालाएं भी पहनायी गयी। मंत्री के साथ उनके विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे । यह पहला मौका है, जब मंत्री के कार्यालय में कुर्सी संभालने से पहले पूजा अर्चना की गई हो। भगवंत मान ने दस मंत्री बनाए हैं।

Latest Videos

 

इसे भी पढ़ें-भ्रष्टाचार के खिलाफ पंजाब सरकार की जंग : एंटी करप्शन नंबर पर पहली शिकायत बठिंडा के नायब तहसीलदार के खिलाफ
 

कुर्सी पर बैठते ही मंत्री ने कही बड़ी बात
कुर्सी संभालने के बाद जिंपा ने कहा कि अभी सिस्टम में बहुत सारे सुधार करना हैं। आने वाले समय में यह बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके लिए कुछ समय लग सकता है। लेकिन वह निश्चित ही इस बदलाव को करेंगे। उन्होंने बताया कि आम आदमी के रोजमर्रा के सरकारी काम आसानी से हो,इसे लेकर वह काम करेंगे।

गरीबों की मदद करने का बताया प्लान
उन्होंने बताया कि सीएम भगवंत मान ने जो शिकायत के लिए नंबर दिया है, इस पर आने वाली हर शिकायत पर काम करेंगे। यदि शिकायत सही मिली तो इस पर तुरंत ही एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेवेन्यू विभाग भी क्योंकि उनके पास हैं। अभी तक होता यह आया कि तहसील के कामों में एजेंड शामिल होते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने यह भी बताया कि बठिंडा समेत कई जगह का पानी खराब हो गया है। उनकी प्राथमिकता है कि पीने के पानी की गुणवत्ता साफ सुथरी हो, इसके लिए वह काम करेंगे। इसकी शुरुआत जल्द ही हो जाएगी। निश्चित ही इसके परिणाम भी अच्छे आएंगे।

इसे भी पढ़ें-क्या पंजाब में अब खास बन रही AAP,राज्यसभा सदस्यों में सभी हाई प्रोफाइल,जानिए क्यों लगा अपनों की अनदेखी का आरोप

कांग्रेस सरकार के मंत्री को हराकर बने हैं विधायक
जिंपा ने होशियारपुर सीट से आप के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्होंने कांग्रेस के सुंदर श्याम अरोड़ा को हराया था। कांग्रेस सरकार में सुंदर श्याम अरोड़ा उद्योग मंत्री थे। ब्रह्म शंकर जिंपा बिजनेसमैन के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी है। वह कार्बन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News