पंजाब कांग्रेस का नया चीफ कौन : नवजोत सिंह सिद्धू के बाद इन नामों की चर्चा, जानिए किसके हाथ जाएगी कमान

Published : Mar 24, 2022, 01:36 PM ISTUpdated : Mar 24, 2022, 01:41 PM IST
पंजाब कांग्रेस का नया चीफ कौन : नवजोत सिंह सिद्धू के बाद इन नामों की चर्चा, जानिए किसके हाथ जाएगी कमान

सार

सिद्धू ने चुनाव हार की जिम्मेदारी नहीं ली। उन्होंने कहा कि चुनाव उनकी नहीं चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में लड़ा गया। सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा कि वह सिर्फ पार्टी हाईकमान की इच्छा के कारण पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

चंडीगढ़ : पंजाब (Punjab) में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस (Congress) एक बार फिर उठ खड़ी होने को तैयार है। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के इस्तीफे के बाद पार्टी नए प्रधान की तलाश में जुट गई है। जानकारी मिल रही है कि नए चीफ का ऐलान इसी महीने के आखिरी-आखिरी तक हो जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष का नाम तय करने के लिए पार्टी हाईकमान ने शनिवार को दिल्ली (Delhi) में एक बैठक बुलाई है। जिसमें सभी जनरल सेक्रेटरी और इंचार्ज को आने को कहा गया है। इस बैठक में महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी मौजूद रहेंगी।

इनके हाथ जा सकती है कमान
राजनीतिक जानकार बताते हैं कि अगर कांग्रेस में प्रियंका गांधी की बात मानी गई तो एक बार फिर सिद्धू पीसीसी चीफ बन सकते हैं लेकिन इसकी संभावना कम ही है। जिन नेताओं के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है, उनमें लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू (Ravneet Singh Bittu), कादियां से विधायक प्रताप सिंह बाजावा (Pratap Singh Bajwa), पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa), गिद्दड़बाहा से अमरिंदर राजा वड़िंग और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) शामिल हैं। पार्टी इनमें से किसी के हाथ प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंप सकती है। 

इसे भी पढ़ें-सुनील जाखड़ ने चन्नी पर लगाया ये गंभीर आरोप, कहा- महिला पत्रकार सच्चाई सामने लाकर बेटियों पर करें उपकार

इनकी भी छुट्टी तय

जानकारी मिल रही है कि इस हार के बाद पार्टी प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) की छुट्‌टी भी कर सकती है। चौधरी के रहते प्रदेश ईकाई में खूब हलचल हुई, बयानबाजी चली लेकिन वे इसको रोकने में असफल रहे। उन्होंने हाईकमान तक सबकुछ ठीक होने का मैसेज पहुंचाया था जिससे डैमेज को कंट्रोल नहीं किया जा सका। कहा जा रहा है कि पार्टी के हाथ से सत्ता जाने के बाद हरीश चौधरी भी पद पर नहीं रहना चाहते। इसलिए पार्टी उनके हटाने पर भी विचार कर सकती है।

इसे भी पढ़ें-न खुदा मिला न विसाल-ए-सनम : सिद्धू चुनाव भी हारे, पोजिशन भी नहीं बची..तो क्या ढलान पर है गुरु का सियासी करियर

सिद्धू-चन्नी नहीं दिला सके जीत

बता दें कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 18 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी। जबकि पिछले चुनाव में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के नेतृत्व में उसकी झोली में 77 सीटें गई थी। इस बार का चुनाव दलित चेहरा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की अगुवाई में लड़ा गया। लेकिन खुद सीएम ही अपनी दो-दो सीट हार गए और प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू भी जीत नहीं पाए। वहीं चुनाव के बाद किसी भी नेता ने हार की जिम्मेदारी नहीं ली उल्टे एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ते रहे। जिसको देखते हुए पार्टी ने संगठन में बदलाव का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें-17 शब्दों में सिद्धू ने लिखा इस्तीफा, न पंजाब की हार का जिक्र, न ही ली जिम्मेदारी

इसे भी पढ़ें-पंजाब में सूपड़ा साफ के बाद सिद्धू ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी के लिए लिखी ये बात

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'500 करोड़ का सूटकेस दो और कांग्रेस में CM बन जाओ', कांग्रेस नेता की पत्नी का संगीन आरोप!
Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट