सार

पंजाब में मंगलवार को अकाली दल ने 6 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। वहीं दूसरी तरफ अकाली दल के कई नेता आप पार्टी में शामिल हो गए। जिससे अकाली दल को बड़ा झटका लगा है।

चंडीगढ़. पंजाब में शिरोमणि अकाली दल ने मंगलवार को चंडीगढ़ सहित कुल 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। जिसमें हरसिमरत कौर बादल, मोहिंदर सिंह केपी सहित कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। हरसिमरत कौर को बठिंडा से ही चुनाव लड़ाया जा रहा है।

जानिये किन सीटों पर लड़ेगा कौन चुनाव

अकाली दल ने जालंधर से मोहिंदर सिंह केपी को चुनाव मैदान में उतारा है। बठिंडा से हरसिमरत कौर, फिरोजपुर से नरदेव सिंह बॉबी मान, होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल, लुधियाना से रंजीत सिंह ढिल्लों व चंडीगढ़ से हरदीप सिंह बुटरेला को मैदान में उतारा है। आपको बतादें कि इससे पहले शिरोमणि अकाली दल ने 7 उम्मीदवारों का ऐलान किया था और अब मंगलवार 6 और उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

बठिंडा में होगा कड़ा मुकाबला

पंजाब के बठिंडा में इस बार लोकसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। क्योंकि यहां अकाली दल ने हरसिमरत कौर को मैदान में उतारा है। जबकि भाजपा ने मलूका परिवार की बहू और पूर्व आईएएस अफसर परमपाल कौर को चुनाव मैदान में उतारा हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस की तरफ से पूर्व विधायक जीत मोहिंदर सिंह बठिंडा से चुनाव लड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant ने शेयर किया Ex-husband का अश्लील वीडियो, अब करना होगा सरेंडर

अकाली दल को बड़ा झटका

जहां एक तरफ अकाली दल में 6 प्रत्याशियों का ऐलान करने पर उत्साह नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ अकाली दल के कई नेता पार्टी छोड़कर आप में शामिल हो गए हैं। जिससे अकाली दल को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। जिसमें रणधीर सिंह थराज, जिला अध्यक्ष एससी विंग मोगा और ऑल इंडिया मजहबी सिख वैल्फेयर एसोसिएशन के चेयरमैन हैं। वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इसी के साथ परमजीत कौर धालीवाल, हरिंदर सिंह भाटिया, एमसी परमजीत सिंह कैंथ (कांग्रेस) और बलविंदर सिंह भी पार्टी में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आधिकारिक तौर पर सभी नेताओं को पार्टी में शामिल कराया है।

यह भी पढ़ें: बाथरूम में नहा रही महिला का Doctor ने बनाया अश्लील वीडियो, फिर किया ऐसा काम चिल्ला उठी...