आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने ढाई किलो आरडीएक्स, एक डेटोनेटर, कमांड वायर, तार समेत पांच विस्फोटक फ्यूज, एके-47 राइफल की 12 गोलियां बरामद की। आरोपी अमनदीप कुमार उर्फ मंत्री से पूछताछ के दौरान गुरदासपुर जिले के क्षेत्र से विस्फोटक बरामद किया गया।
नवांशहर। गुरदासपुर इलाके से पुलिस ने एक खतरनाक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से ढाई किलो आरडीएक्स बरामद किया है। आतंकी की पहचान इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के समर्थक तौर पर की गई है । पुलिस ने दावा किया कि आतंकी ने पूछताछ में पठानकोट सैन्य शिविर पर हमले के बारे में भी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आतंकी से 6 ग्रेनेड (86p), एक पिस्तौल (9mm), एक राइफल (.30 बोर) की गोलियां और मैगजीन बरामद की गईं।
पुलिस ने दावा किया कि पकडे़ गए आतंकी ने कई अहम खुलासे भी किए हैं। इसमें उसके साथियों की जानकारी भी मिली है। पूछताछ के बाद मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने गुरदासपुर के गांव लखनपाल से अमनदीप उर्फ मंत्री, गुरदासपुर के गांव खारा से गुरविंदर सिंह उर्फ गद्दी, गांव खारल गुरदासपुर से परमिंदर कुमार उर्फ रोहित उर्फ रोहटा, ग्राम गन्नीपुर से राजिंदर सिंह उर्फ मल्ही उर्फ निक्कू को भी गिरफ्तार किया है।
पाकिस्तान से भेजा गया सामान
आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने ढाई किलो आरडीएक्स, एक डेटोनेटर, कमांड वायर, तार समेत पांच विस्फोटक फ्यूज, एके-47 राइफल की 12 गोलियां बरामद की। आरोपी अमनदीप कुमार उर्फ मंत्री से पूछताछ के दौरान गुरदासपुर जिले के क्षेत्र से विस्फोटक बरामद किया गया। जिसे पाकिस्तान स्थित आईएसएसएफ के लखबीर सिंह रोडे ने अपने साथी सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख गांव खारल के जरिए पहुंचाया।
पनाह देने वाले भी पकड़े गए थे
इससे पहले पुलिस ने पंजाब के तीन शहरों में हुए बम धमाकों से एक भगोड़े आतंकी को पनाह देने के आरोप में पुलिस और एसटीएफ ने 24 जनवरी को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से बाजपुर और केलखेड़ा से चार लोगों को गिरफ्तार किया था। एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि यह गिरफ्तारी ज्वाइंट एक्शन टीम के अभियान से संभव हुई है। इस बारे में अभी छानबीन चल रही है। यह ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है।
पूछताछ में अन्य नाम आ सकते हैं सामने
अभी आरोपियों से पूछताछ चल रही है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी हो सकती है। पंजाब में चुनाव के मद्देनजर पाकिस्तान और वहां बैठे आतंकी संगठन राज्य में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां लगातार उन पर नजर रखे हुए हैं। इसी का परिणाम है कि पंजाब में लगातार गिरफ्तारियां चल रही हैं।
धड़ से एक है सोहना-मोहना, देगें अलग-अलग वोट... चुनाव आयोग ने की है इनके लिए अलग तैयारी