ये क्या? कपूरथला केस में बड़े अफसर बोले- हत्या हुई, केस दर्ज किया, PC में फोन आए तो ढीले पड़ गए तेवर

इस PC में पहले कपूरथला के SSP एचपीएस खख ने बताया कि इस मामले में 2 FIR दर्ज की हैं। उन्होंने कहा कि निजामपुर मोड़ में डेरा चलाने वाले ने बयान दिए हैं कि मरने वाला युवक चोरी की नीयत से आया था। उसने नीचे से निशान साहिब का कपड़ा खोलकर बेअदबी की कोशिश की। एक केस इस मामले में दर्ज हुआ है। 

कपूरथला। पंजाब (Punjab) के कपूरथला (Kapurthala) में प्रवासी मजदूर (Migrant laborer) की पीट-पीटकर हत्या (Mob lynching) कर दी गई है। भीड़ का आरोप था कि मजदूर ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) के स्वरूप से बेअदबी की कोशिश की। इसलिए उसकी पकड़कर पिटाई की गई। जबकि पुलिस का कहना था कि ये युवक बेअदबी नहीं, बल्कि चोरी करने आया था। पंजाब पुलिस ने ये खुलासा किया। इतना ही नहीं, रविवार को पहले IG गुरिंदर सिंह ढिल्लो और SSP एचपीएस खख ने कहा कि हत्या करने वालों पर केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने FIR नंबर तक बता दिया। ये भी कहा कि 4 लोगों के नाम FIR में लिखे हैं, जबकि 100 अज्ञात हैं। हालांकि, इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही उनके पास फोन आने शुरू हो गए। करीब 45 मिनट में 8 फोन आए। इसमें 5 फोन IG और 3 SSP ने सुने। इसके बाद उसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफसरों के तेवर ढीले पड़ गए और तुरंत केस दर्ज करने से मुकर गए। 

इस PC में पहले कपूरथला के SSP एचपीएस खख ने बताया कि इस मामले में 2 FIR दर्ज की हैं। उन्होंने कहा कि निजामपुर मोड़ में डेरा चलाने वाले ने बयान दिए हैं कि मरने वाला युवक चोरी की नीयत से आया था। उसने नीचे से निशान साहिब का कपड़ा खोलकर बेअदबी की कोशिश की। एक केस इस मामले में दर्ज हुआ है। इस मामले में FIR नंबर 305 दर्ज की गई है। दूसरी एफआईआर 306 नंबर मर्डर केस में दर्ज की है। इसमें पुलिस को ड्यूटी से रोकने, पुलिसकर्मियों को जान से मारने की कोशिश करने का आरोप है। हम सोशल मीडिया खंगाल रहे हैं। इसके जरिए ही पूरे मामले को भड़काया गया है।

Latest Videos

IG बोले- हत्या के केस में 4 लोग नामजद किए हैं
इसके बाद IG गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने कहा कि केस SHO के बयान पर दर्ज किया गया है। जिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वह प्रवासी मजदूर लग रहा है। उसे पीटा गया। उसकी वीडियो बनाई गई और भीड़ इकट्‌ठी होती रही। इसके बाद उन्होंने उसे मार दिया। जब पुलिस गई तो पुलिस पर भी हमला किया गया। पुलिस लोगों को शांत करती रही, लेकिन उन्होंने इरादतन लोगों को इकट्ठा करने के लिए मैसेज शेयर किया। उन्होंने कहा कि 306 नंबर FIR में 4 लोगों को नामजद किया गया है। इसके अलावा करीब 100 लोग अज्ञात हैं। हालांकि, उन्होंने आईजी के किसी के नाम नहीं बताए और इसके लिए मामले के संवेदनशील होने का तर्क दिया।

फोन आए तो IG बोले- कोई FIR ही दर्ज नहीं हुई है
इस प्रेस कॉफ्रेंस के दरम्यान लगातार फोन आने लगे। इस बीच, दोनों अफसरों ने करीब 8 कॉल अटेंड की। इसके बाद अफसरों के तेवर ढीले पड़ गए। सबसे पहले IG ने यूटर्न लिया और कहा कि अभी 306 नंबर FIR दर्ज नहीं हुई है। सिर्फ 305 नंबर दर्ज हुई है। अभी वह वेरिफिकेशन करवा रहे हैं। उसमें बयान लिख रहे हैं। अभी 302 यानी हत्या का केस दर्ज नहीं किया है। उसमें अभी आरोपियों की पहचान नहीं हुई है।

SSP बोले थे- मर्डर का केस दर्ज करेंगे
मामले में पहले कपूरथला के SSP एचपीएस खख ने कहा था कि युवक चोरी के इरादे से आया था। उसने कोई बेअदबी नहीं की। भीड़ ने उसका मर्डर किया है। इस मामले में वह हत्या का केस दर्ज कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि निजामपुर मोड़ के गुरुद्वारे में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है। इसलिए जिन लोगों ने युवक को मारा है, उनके खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया जाएगा।

पुलिस ने ये बताया था
SSP ने बताया था कि वह मौके पर पहुंचे और देखा कि गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब ऊपर की मंजिल पर हैं। नीचे रहने के लिए कमरे बने हुए हैं। इस युवक को भी उन्होंने नीचे के कमरे में बंद कर रखा था। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई थी। उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधकों से दोबारा पूछताछ की तो बताया कि आरोपी युवक ने जो जैकेट पहनी हुई थी, वह उनके सेवादारों की थी। शायद वह जैकेट चोरी करके ले जा रहा था। इसके बाद उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और उसे मार दिया गया। अब पुलिस सोशल मीडिया के वीडियो और दूसरे सबूतों के जरिए पूरे मामले की जांच करेगी। ये भी बताया कि मारे गए युवक के गले में कुछ आईकार्ड मिले थे। उसने किसी महिला के घर चोरी की थी। वहां महिला के बच्चों के पुराने आईकार्ड भी थे, जिसे युवक चोरी करके ले गया। उन्हें वह गले में डालकर घूम रहा था। 

गोल्डन टेंपल के बाद कपूरथला गुरुद्वारे में निशान साहिब से बेअदबी, आरोपी की पीट-पीटकर हत्या, जानें पूरा मामला

स्वर्ण मंदिर में बेअदबी करने वाला युवक 9 घंटे तक अंदर रहा, परिक्रमा में लेटा रहा..अब चन्नी सरकार को ये डर!

Sacrilege in Golden Temple: CM चरणजीत ने की गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की निंदा, दिया जांच के आदेश

स्वर्ण मंदिर में युवक ने तलवार उठाई तो वहीं दी मौत: उंगलियां तोड़ीं, कड़े से सिर फोड़ा..चश्मदीद ने बताई कहानी

गोल्डन टेंपल में युवक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब का किया अपमान, तो लोगों ने वहीं पीट-पीटकर मार डाला

Share this article
click me!

Latest Videos

UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर बाबा का चौंकाने वाला आरोप, योगी ने काम अच्छा किया लेकिन...
Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह