पंजाब के फिरोजपुर जिले से सुबह-सुबह एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक स्विफ्ट कार रोडवेज बस से जा टकराई। जिसमें कार सवार एक परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
फिरोजपुर. पंजाब के फिरोजपुर जिले से सुबह-सुबह एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार के चलते और घने कोहरे के कारण एक स्विफ्ट कार रोडवेज बस से जा टकराई। जिसमें कार सवार एक परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं गाड़ी के पूरे तरीके से परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना खतरनाक था कि देखने वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए।
घना कोहरे के चलते हुआ यह हादसा
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट फिरोजपुर जिले के मोगा-अमृतसर मार्ग पर गांव अमरगढ़ बांडियां के पास हुआ हुआ। जहां स्विफ्ट कार तेज रफ्तार में आ रही थी, वहीं सामने से आने वाली रोडबेज की बज की स्पीड भी तेज थी। हादसे के वक्त घना कोहरा छाया हुआ था, जिसके चलते दोनों वहनों को साफ तौर पर कुछ दिखाई नहीं दिया। बस इसी के चलते दोनों गाड़ियां आमने-सामने एक दूसरे से जा टकराईं।
हादसे में एक छोटी बच्ची की भी मौत
हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, इसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचित कर बुलाया। तब कहीं जाकर कार के अंदर से पांचों शव निकाले गए। पुलिस ने मरने वालों की पहचान कर ली है, एक्सीडेंट में मारे जाने वाला परिवार अमृतसर के तरनतारन कस्बे के गांव पट्टी का बताया जा रहा है। वहीं इस हादसे में एक छोटी बच्ची की भी जान चली गई।
तब तक लोग पहुंते जब तक खून से सन चुके सभी
हादसे के वक्त मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह एक्सीडेंट बेहद खतरनाक था। कैसे पलक झपकते ही घने कोहरे के कारण कार और बस एक दूसरे से जा टकराईं। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पूरी तरह से पिचक गई। पूरी तरह से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में बैठे लोगों को बाहर निकलने का तक मौका नहीं मिला और उनकी सांसे थम गईं। जब तक मदद करने के लिए लोग पहुंचे तब तक उनके शव खून से सन चुके थे। बहुत मुश्किल से कार से शवों को निकाला गया।