इटली से अमृतसर आई फ्लाइट में फिर फूटा Corona बम: दूसरे दिन 173 यात्री मिले पॉजिटिव, 103 की रिपोर्ट आना बाकी

 शुकवार सुबह विदेश से दो इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट्स विदेश से अमतृसर एयरपोर्ट पहुंची थीं। दोनों में ही प्लाइट्स में करीब 276 यात्री सवार थे। इन सभी का एयरपोर्ट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 173 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

अमृतसर (पंजाब). ओमिक्रॉन (omnicron) की वजह देश में तीसरी लहर आ चुकी है। रोजाना डरावने वाले मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच दूसरे दिन फिर अमृतसर एयरपोर्ट (amritsar airport) कोरोना का बम फूटा है। इटली से आई दो चार्टर्ड फ्लाइट्स में 173 पैसेंजर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 103 यात्रियों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। हैरानी की बात यह है कि एक दिन पहले भी इटली से आई एक इंटरनेशनल फ्लाइट (international flights) में 125 पैसेंजर संक्रमित मिले थे।

2 प्लाइट्स में करीब 276 यात्री सवार थे..
दरअसल, शुकवार सुबह इटली से दो इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट्स अमतृसर एयरपोर्ट पहुंची थीं। दोनों में ही प्लाइट्स में करीब 276 यात्री सवार थे। इन सभी का एयरपोर्ट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 173 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि  103 यात्रियों की रिपोर्ट आना बाकी हैं। फिलहाल सभी संक्रमितों को अमृतसर में क्वारेंटाइन किया गया है। किसी को बिना जांच के बगैर बाहर नहीं निकले दिया गया। 

Latest Videos

अमृतसर में एक दिन पहले भी 125 लोग संक्रमित मिले थे
बता दें कि एक दिन पहले यानि गुरुवार को भी अमृतसर एयरपोर्ट पर इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 170 में से 125 लोग संक्रमित मिले थे। पहले कहा गया था कि यह एयर इंडिया की फ्लाइट है, लेकिन बाद में एअर इंडिया ने इसका खंडन किया था। इन मामलों की पुष्टि अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर वी.के. सेठ ने की थी।

अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए केंद्र सरकार ने जारी के नए निर्देश
देश में कोरोना तेजी से बढ़ते मामलों केमद्देनजर भारत सरकार कई प्रतिबंध लागू कर रही है। इसी बीच सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। नए दिशानिर्देश के मुताबिक, विदेश से भारत आने वाले यात्रियों को अब सात दिनों तक होम कॉरंटाइन में रहना पड़ेगा। ये दिशानिर्देश 11 जनवरी से लागू होंगे। दिशानिर्देश के मुताबिक, होम आइसोलेशन में रहने के बाद आठवें दिन आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।  

यह भी पढ़ें-विदेश से आने वाले यात्रियों को सात दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना जरूरी, सरकार ने जारी किया दिशानिर्देश

यह भी पढ़ें-पंजाब में कोरोना विस्फोट: इटली से अमृतसर आई चार्टर्ड फ्लाइट में 125 यात्री संक्रमित, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप


   

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह