इटली से अमृतसर आई फ्लाइट में फिर फूटा Corona बम: दूसरे दिन 173 यात्री मिले पॉजिटिव, 103 की रिपोर्ट आना बाकी

 शुकवार सुबह विदेश से दो इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट्स विदेश से अमतृसर एयरपोर्ट पहुंची थीं। दोनों में ही प्लाइट्स में करीब 276 यात्री सवार थे। इन सभी का एयरपोर्ट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 173 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

अमृतसर (पंजाब). ओमिक्रॉन (omnicron) की वजह देश में तीसरी लहर आ चुकी है। रोजाना डरावने वाले मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच दूसरे दिन फिर अमृतसर एयरपोर्ट (amritsar airport) कोरोना का बम फूटा है। इटली से आई दो चार्टर्ड फ्लाइट्स में 173 पैसेंजर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 103 यात्रियों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। हैरानी की बात यह है कि एक दिन पहले भी इटली से आई एक इंटरनेशनल फ्लाइट (international flights) में 125 पैसेंजर संक्रमित मिले थे।

2 प्लाइट्स में करीब 276 यात्री सवार थे..
दरअसल, शुकवार सुबह इटली से दो इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट्स अमतृसर एयरपोर्ट पहुंची थीं। दोनों में ही प्लाइट्स में करीब 276 यात्री सवार थे। इन सभी का एयरपोर्ट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 173 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि  103 यात्रियों की रिपोर्ट आना बाकी हैं। फिलहाल सभी संक्रमितों को अमृतसर में क्वारेंटाइन किया गया है। किसी को बिना जांच के बगैर बाहर नहीं निकले दिया गया। 

Latest Videos

अमृतसर में एक दिन पहले भी 125 लोग संक्रमित मिले थे
बता दें कि एक दिन पहले यानि गुरुवार को भी अमृतसर एयरपोर्ट पर इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 170 में से 125 लोग संक्रमित मिले थे। पहले कहा गया था कि यह एयर इंडिया की फ्लाइट है, लेकिन बाद में एअर इंडिया ने इसका खंडन किया था। इन मामलों की पुष्टि अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डायरेक्टर वी.के. सेठ ने की थी।

अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए केंद्र सरकार ने जारी के नए निर्देश
देश में कोरोना तेजी से बढ़ते मामलों केमद्देनजर भारत सरकार कई प्रतिबंध लागू कर रही है। इसी बीच सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। नए दिशानिर्देश के मुताबिक, विदेश से भारत आने वाले यात्रियों को अब सात दिनों तक होम कॉरंटाइन में रहना पड़ेगा। ये दिशानिर्देश 11 जनवरी से लागू होंगे। दिशानिर्देश के मुताबिक, होम आइसोलेशन में रहने के बाद आठवें दिन आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।  

यह भी पढ़ें-विदेश से आने वाले यात्रियों को सात दिनों तक होम क्वारंटीन में रहना जरूरी, सरकार ने जारी किया दिशानिर्देश

यह भी पढ़ें-पंजाब में कोरोना विस्फोट: इटली से अमृतसर आई चार्टर्ड फ्लाइट में 125 यात्री संक्रमित, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप


   

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar