Punjab Polls 2022:मुश्किल में भगवंत मान, अंबेडकर का अपमान करने का आरोप, SC आयोग को शिकायत, EC ने भी सबूत मांगे

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान लगातार मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं। हाल ही में मान पर जालंधर में डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगा है। 

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान लगातार मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं। हाल ही में मान पर जालंधर में डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगा है। इस संबंध में पंजाब लोक कांग्रेस के महासचिव जगदीश कुमार जस्सल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने अनुसूचित जाति आयोग को भी शिकायत भेजी है। इस मामले में चुनाव आयोग भी एक्शन में आ गया है और शिकायतकर्ता जगदीश कुमार से घटना के सुबूत मांगे हैं। इससे पहले भगवंत मान को चुनाव आयोग दो बार कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के नोटिस भेज चुका है। मान संगरूर जिले की धुरी सीट से प्रत्याशी भी हैं।

जालंधर के स्थानीय पत्रकार अशीष कुमार ने बताया कि जगदीश जस्सल ने मंगलवार सुबह यह शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया कि मान बीते रोज जालंधर आए थे। यहां डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के पास माला पहनाने पहुंचे। इस दौरान मान ने खुद के गले में डली मालाओं को निकाल कर डॉ. अंबेडकर को पहना दीं। इस तरह से जो माला पहले प्रयोग में लाई गई थी, उन्हें महापुरुष के गले में डालना सही नहीं है। इस घटना के बाद दलित समुदाय में गुस्सा है। दलित नेता जगदीश जस्सल ने मंगलवार सुबह चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में जगदीश ने दावा किया कि इस घटना का वीडियो भी उनके पास है। क्लिप में भगवंत मान प्रतिमा को पहनाते हुए नजर आ रहे हैं।  

Latest Videos

"

माला को दूसरी बार प्रयोग में नहीं लाया जा सकता है
घटना के बाद जालंधर समेत आसपास के दलितों ने गहरा रोष जताया है। उनका कहना है कि मान ने अंबेडकर का अपमान किया है। क्योंकि जो माला एक बार प्रयोग हो चुकी है, इसे दूसरी बार प्रयोग में नहीं लाया जा सकता है। चुनाव के दिनों में इस तरह के विवाद आम आदमी पार्टी को भारी पड़ सकते हैं। हालांकि इस संबंध में भगवंत मान से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। उनके एक समर्थक ने बताया कि मान अभी जनसभा में व्यस्त है, शाम को बात करा देंगे। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी लगातार विवादों में आ रही है। इससे पहले धुरी में आयोजित जनसभा में कोरोना नियमों की पालन ना करने पर भी भगवंत मान को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया था। 

ग्राउंड रिपोर्ट: हार की हैट्रिक से बचने 'धुरी' क्यों है भगवंत मान की मजबूरी, पंजाब में सबसे ज्यादा CM यहीं से

देविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई पर भगवंत मान बोले- फाइल मिलते ही साइन करेगी दिल्ली सरकार

भगवंत मान को चुनाव आयोग का 10 दिन में दूसरा नोटिस, लगातार कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप

Punjab Election 2022 : राज्यपाल से मिले AAP नेता राघव चड्ढा, अवैध रेत खनन को लेकर CM चन्नी की शिकायत

केजरीवाल की दिल्लीवालों से अपील- AAP के अच्छे काम दूसरे राज्यों को बताएं, Video Viral हुए तो साथ डिनर करेंगे

सिद्धू आज PC में करेंगे बड़ा खुलासा, एक दिन पहले कैप्टन ने कहा था- मंत्री बनने को पाक PM से फोन करवाते थे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh