पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान लगातार मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं। हाल ही में मान पर जालंधर में डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगा है।
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान लगातार मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं। हाल ही में मान पर जालंधर में डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप लगा है। इस संबंध में पंजाब लोक कांग्रेस के महासचिव जगदीश कुमार जस्सल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने अनुसूचित जाति आयोग को भी शिकायत भेजी है। इस मामले में चुनाव आयोग भी एक्शन में आ गया है और शिकायतकर्ता जगदीश कुमार से घटना के सुबूत मांगे हैं। इससे पहले भगवंत मान को चुनाव आयोग दो बार कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन के नोटिस भेज चुका है। मान संगरूर जिले की धुरी सीट से प्रत्याशी भी हैं।
जालंधर के स्थानीय पत्रकार अशीष कुमार ने बताया कि जगदीश जस्सल ने मंगलवार सुबह यह शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया कि मान बीते रोज जालंधर आए थे। यहां डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के पास माला पहनाने पहुंचे। इस दौरान मान ने खुद के गले में डली मालाओं को निकाल कर डॉ. अंबेडकर को पहना दीं। इस तरह से जो माला पहले प्रयोग में लाई गई थी, उन्हें महापुरुष के गले में डालना सही नहीं है। इस घटना के बाद दलित समुदाय में गुस्सा है। दलित नेता जगदीश जस्सल ने मंगलवार सुबह चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में जगदीश ने दावा किया कि इस घटना का वीडियो भी उनके पास है। क्लिप में भगवंत मान प्रतिमा को पहनाते हुए नजर आ रहे हैं।
माला को दूसरी बार प्रयोग में नहीं लाया जा सकता है
घटना के बाद जालंधर समेत आसपास के दलितों ने गहरा रोष जताया है। उनका कहना है कि मान ने अंबेडकर का अपमान किया है। क्योंकि जो माला एक बार प्रयोग हो चुकी है, इसे दूसरी बार प्रयोग में नहीं लाया जा सकता है। चुनाव के दिनों में इस तरह के विवाद आम आदमी पार्टी को भारी पड़ सकते हैं। हालांकि इस संबंध में भगवंत मान से संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। उनके एक समर्थक ने बताया कि मान अभी जनसभा में व्यस्त है, शाम को बात करा देंगे। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी लगातार विवादों में आ रही है। इससे पहले धुरी में आयोजित जनसभा में कोरोना नियमों की पालन ना करने पर भी भगवंत मान को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया था।
देविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई पर भगवंत मान बोले- फाइल मिलते ही साइन करेगी दिल्ली सरकार
भगवंत मान को चुनाव आयोग का 10 दिन में दूसरा नोटिस, लगातार कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप
Punjab Election 2022 : राज्यपाल से मिले AAP नेता राघव चड्ढा, अवैध रेत खनन को लेकर CM चन्नी की शिकायत