हैदराबाद में सिख लड़की से रेप के बाद हत्या से नाराजगी, SGPC अध्यक्ष ने कहा- कार्रवाई ना हुई तो गलत संदेश जाएगा

Published : Feb 19, 2022, 01:22 PM IST
हैदराबाद में सिख लड़की से रेप के बाद हत्या से नाराजगी, SGPC अध्यक्ष ने कहा- कार्रवाई ना हुई तो गलत संदेश जाएगा

सार

एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का कहना था कि इससे बड़ी शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि एक बेबस और अकेली लड़की को सामूहिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों को किसी भी हाल में माफ नहीं किया जाना चाहिए। 

चंडीगढ़। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने हैदराबाद (तेलंगाना) में एक नाबालिग सिख लड़की के सामूहिक बलात्कार और हत्या की कड़ी निंदा की है। एडवोकेट धामी ने कहा कि तेलंगाना के हैदराबाद में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने मानवता का सिर शर्म से गिरा दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से सिख लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन सरकार दोषियों को कठोर सजा देने में विफल रही है। 

यह भी पढ़ें-   पंजाब चुनाव : सिद्धू के करीबी मोहम्मद मुस्तफा ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब को बताया 'किताब', मुश्किल में कांग्रेस

धामी का कहना था कि इससे बड़ी शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि एक बेबस और अकेली लड़की को सामूहिक रूप से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने सरकार से मांग की कि दोषियों को किसी भी हाल में माफ नहीं किया जाना चाहिए। हर एक की पहचान कर कड़ी सजा दी जाए। अगर दोषियों को सजा नहीं दी गई तो इससे समाज में गलत संदेश जाएगा। 

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: सिद्धू के खास Ex DGP मुस्तफा की मुश्किलें बढ़ी, जांच में वीडियो की पुष्टि, अब SIT जुटा रही सबूत

सिख लड़की के साथ रेप के बाद हत्या कर दी
उन्होंने कहा कि इस घटना से सिख संगत काफी रोष में हैं। इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। यदि एेसा नहीं किया तो इसका समाज में काफी गलत संदेश जाएगा। बता दें कि तेलंगाना में हैदराबाद के सुभाष नगर जीदीमेल्टो कुथबुल्लारपुर में एक सिख लड़की की बलात्कार के बाद हत्या कर दी थी। एसजीपीसी ने घटना के आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।

यह भी पढ़ें- 

अल्लाह की कसम खाकर विवादित बयान देने वाले मुस्तफा की बढ़ीं मुश्किलें, BJP ने चुनाव आयोग से एक्शन लेने को कहा

Inside Story: मोहम्मद मुस्तफा मामले में सिद्धू पर भारी पड़े चन्नी, कांग्रेस हाइकमान के दखल के बाद दर्ज हुई FIR

पंजाब पुलिस के Ex DGP मोहम्मद मुस्तफा भले तहजीब भूले, मगर FIR दर्ज करते वक्त जांच अधिकारी ने दिया पूरा सम्मान

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?