मूसेवाला की हत्या करने वाले आरोपी की मां आई सामने: मेरे बेटे को गोली मार दो, नहीं चाहिए ऐसी संतान, पढ़िए दर्द

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) मर्डर केस में पुलिस ने उन 8 शार्प शूटर्स की पहचान कर ली है, जिन्होंने मूसेवाला पर गोलियां बरसाई थी। इन सभी शूटर्स का कनेक्शन लॉरेंस गैंग से है। 

मोहाली (पंजाब). पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Moose Wala Murder Case) में पंजाब पुलिस एक के बाद एक कई खुलासे कर रही है। इस हत्यकांड में कई कई संदिग्धों की भूमिका सामने आ गई है। गोल्डी बरार से लेकर बिश्नोई तक ने मूसेवाला को मारने के लिए साजिश रची थी। पुलिस ने कल जिन 8 शार्प शूटर्स की पहचान की है उनमें से एक नाम जगरूप सिंह रूपा का भी शामिल है। जागरुप की मां पलविंदर कौर ने रोते हुए कहा-अगर मेरे बेटे ने इस हत्या को अंजाम दिया है तो उसे गोली मरा दो, मुझे कोई दुख नहीं होगा।

मां का दर्द-पुलिस बेटे को गोली मार दे...मुझे कोई अफसोस नहीं
दरअसल, पंजाब पुलिस मूसावाले की हत्या में आरोपी बनाए गए  जगरूप सिंह रूपा के घर पहुंची थी। इस दौरान रूप की मां ने अपना दर्द बयां किया। उन्होंने कहा-वह हमारी संतान हैं, लेकिन उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है। वह चार साल से गांव में नहीं आने की कसम खाकर गया है। जिसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं थी। अब चार साल बाद यह खबर सामने आई है। उसने एक मां का बेटा छीन लिया है, इसलिए उसको पुलिस गोली मार दे, हमें कोई अफसोस नहीं।

Latest Videos

मां ने कहा-9 साल पहले वह गलत संगत में पड़ गया था
आरोपी जगरूप सिंह रूपा अपने परिवार का बड़ा बेटा है और पहले एक मोटर साइकिल एजेंसी में काम करता था। 9 साल पहले वह गलत संगत में पड़ गया था। मां ने कहा-रुपा बचपन से ही गलत संगत में पड़ गया था। वह नशे का आदी था, नशे में वह सबकुछ भूल जाता था। कई बार उसने मेरे साथ मारपीट तक की है। कइयों बार बुरी तरह बाल खींचकर पीटा है। इसलिए ऐसी संतान नहीं चाहिए। उसे फांसी दो या गोली मारो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।

छोटा भाई भारतीय सेना में, बोला-हमने ही उसे घर से निकाला है....
बता दें कि आरोपी रूप का छोटा भाई भारतीय सेना में है, उनका भी यह कहना है कि वो नहीं चाहते कि उनका बड़ा भाई कभी घर आए। मां ने कहा-हमने ही उसकी आदतों से तंग आकर उसे घर से बाहर निकाला है। उसने नशे के लिए घर का सामान बेचना शुरू कर दिया था। चोरी चकारी पर उतर आया था। मां ने कहा-जगरूप सिंह रूपा पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं, लेकिन वे सभी लूट व डकैती के थे। अब उसने जो किया है वह माफी के लायक नहीं है।

29 मई को मूसेवाला की हत्या
बता दें कि29 मई रविवार शाम साढ़े 5 बजे मूसेवाला पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला को मानसा के गांव जवाहरके में मारा गया। गोलियां लगने के 15 मिनट के अंदर पंजाबी सिंगर की मौत हो गई थी। वे घर से निकले थे, तभी से बोलेरो और कोरोला गाड़ी से उनकी थार जीप का पीछा किया गया और फिर रोककर उन पर कई राउंड फायर किए गए।

'दिल्ली के दाऊद' के बाद अब गैंगस्टर भूप्पी राणा का ऐलान, सिद्धू मूसेवाला का कातिल कहीं भी हो छोड़ेंगे नहीं

मूसेवाला मर्डर के बाद खौफ में लॉरेंस बिश्नोई : पुलिस रिमांड पर पंजाब नहीं आना चाहता गैंगेस्टर, जानिए क्यों डरा

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Lok sabha में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, क्या बोले Kiren Rijiju
Rajysabha में Ramji Lal Suman की सुरक्षा पर क्या बोले Ramgopal Yadav ? Kharge का भी मिला साथ
कट्टर दुश्मन देश चीन-जापान और कोरिया क्यों आ गए साथ? Abhishek Khare
West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात