पंजाबी के मशहूर गायक और मानसा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सिद्धू मूसेवाला की रविवार को सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी गई। सिद्धू पर ये हमला मानसा के पास जवाहरके गांव में हुआ।
जालंधर (पंजाब). मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की आज रविवार को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना मनसा के जवाहर गांव के पास हुई। मूसेवाला की हत्या को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही हैं। मीडिया हवाले से जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक, कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की है। सूत्रों की मानें तो इसी गैंग ने मूसेवाला की हत्या करने की जिम्मेदारी ली है।
पूरी प्लानिंग के तहत बनाया हत्या का प्लान
बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला के बारे में पूरी जानकारी लेकर उनकी हत्या का प्लान बनाया गया है। हमलावरों ने टारगेट करके के ही उनकी हत्या की है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की सुरक्षा हटाए जाने के बाद ही इस इस वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया है। बताया जा रहा है कि गोल्डी गैंग के एक साथी की मूसेवाला ने हत्या की थी, इसलिए यह गैंग सिंगर से बदला लेने की फिराक में था। मौका मिलते ही उसने घटना को अंजाम दे दिया।
लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम भी आ रहा सामने
मीडिया हवाले से खबरें ऐसी भी खबरें भी आ रही हैं कि मूसेवाला को लगातार पिछले कुछ दिनों से गैंगस्टरों से धमकी मिल रही थी। शुरूआती जांच में इस घटना को लेकर लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मूसेवाला की हत्या के पीछे इसी गैंग का हाथ हो सकता है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कहा है।
कौन थे सिंगर सिद्धू मूसेवाला
सिद्धू मूसेवाला मशहूर पंजाबी गायक हैं, वह अपने गीतों में गन कल्चर को बढ़ावा देने के चलते पहले ही विवादों में रहे हैं। सिद्धू मूसेवाला पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उनके सामने आप उम्मीदवार विजय सिंगला थे। जिन्होंने मूसेवाला को 63,000 से अधिक वोटों के अंतर से करारी हार दी। इसी करारी हार को लेकर उन्होंने अपने गाने के जरिए पंजाब की जनता से कुछ सवाल पूछे थे। जो काफी चर्चा में रहे।
कौन हैं सिद्धू मूसेवाला जिनकी सरेआम गोली मार कर दी गई हत्या, एक दिन पहले ही घटाई गई थी सिक्योरिटी
सिद्धू मूसेवाला की कार 'थार' पर बरसाई गईं 20 से ज्यादा गोलियां, सामने आया वीडियो