CDS Bipin Rawat की सुरक्षा में तैनात जांबाज गुरसेवक भी शहीद, पिता और पत्नी बेसुध..बच्चे पापा-पापा चीख रहे

 बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) ने हर किसी को झकझोर दिया है। पूरा देश इन वीर जवानों की याद में उन्हें आखिरी सलाम करते हुए आंसू बहा रहा है। भयानक हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका (Madhulika Rawat) समेत 13 लोगों की मौत हो गई। 

तारनतरन (पंजाब). तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर (Coonoor) में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) ने हर किसी को झकझोर दिया है। पूरा देश इन वीर जवानों की याद में उन्हें आखिरी सलाम करते हुए आंसू बहा रहा है। हर कोई यही बात कर रहा है कि कैसे इस भयानक हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका (Madhulika Rawat) समेत 13 लोगों की मौत हो गई। भारत मां के इन वीर जंबाजों में पंजाब के तरनतारन के सूबेदार  गुरसेवक भी शामिल हैं। जिनके गांव में मातम पसरा हुआ है, माता-पिता और पत्नी बिलख रहे हैं। आइए जानते हैं इस शूरवीर के बारे में...

बच्चे-बूढ़े और युवाओं से लेकर हर कोई बहा रहा आंसू
इंडियन आर्मी में सूबेदार गुरसेवक सिंह नायक के पद पर तैनात थे। सेना की 9 पैरा स्पेशल फोर्स यूनिट में तैनात रहते हुए उन्हें CDS बिपिन रावत की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। 30 साल के जवान गरसेवक तरनतारन के सीमावर्ती गांव दोदे सोढियां के रहने वाले थे। वह अपने गांव में युवाओं के आर्दश थे, लेकिन अब बच्चे-बूढ़े और युवाओं से लेकर हर कोई उनकी याद में आंसू बहा रहा है।

Latest Videos

बुजुर्ग पिता और पत्नी को नहीं दी थी शहीद होने की खबर
बता दें कि बुधवार शाम को यूनिट ने भाई गुरबख्श सिंह व जसविंदर सिंह को फोन करके उनके शहीद होने की जानकारी दी थी। लेकिन भाइयों ने  गुरसेवक के शहीद होने की खबर रात को पत्नी जसप्रीत कौर और बुजुर्ग पिता काबल सिंह को शहादत की जानकारी नहीं दी थी। बस इतना ही नहीं बताया कि वह ठीक हैं और इलाज चल रहा है। लेकिन सुबह जैसे ही पत्नी को सच्चाई पता चली तो घर से मातम की चीखें सुनाई देने लगीं। पिता सुनते ही सुध-बुध खो बैठे..पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गुरसेवक की दो बहने हैं और 5 भाई हैं। पूरा परिवार खेती पर ही निर्भर है। घर में वह एकमात्र नौकरी करने वाले थे

रोजाना ड्यूटी के बाद बेटियों से करते थे बातें
नायक गुरसेवक सिंह पिछले महीने नवंबर ही में अपने गांव छुट्टी पर गए हुए थे। वह अपनी बेटियों से बेहद प्यार करते थे। उनके  2 बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी सिमरन 9 साल और छोटी बेटी गुरलीन 7 साल की है। उनका बेटा फतेह सिंह सिर्फ 3 साल का है। उनके भाई ने बताया कि गुरसेवक ड्यूटी पर कितना ही क्यों थक ना जाए, लेकिन रात को अपनी बेटियों से बात जुरूर करते थे। लेकिन अब वही बच्चे पापा-पापा कहते हुए बिलख रहे हैं। 14 नवंबर को ही जवान ने छुट्टी काटकर ड्यूटी ज्वॉइन की थी। जाने से पहले वह परिवार के साथ बाबा बुड्ढा साहिब भी गया और परिवार के लिए आशीर्वाद लिया। 

बचपने से ही देखा आर्मी में जाने का सपना
बता दें कि गुरसेवक ने बचपन से ही इंडियन आर्मी में जाने का सपना देखा था। सरकारी स्कूल खालड़ा से 12वीं तक की पढ़ाई की और स्कूलिंग के बाद ही सेना में शामिल हो गए। हालांकि अब वह अपनी नौकरी के साथ हायर क्लास की पढ़ाई कर रहे थे। बताया जाता है कि डिग्री पूरी होने के साथ उन्हें प्रमोशन भी मिलने वाला था। लेकिन उससे पहल ही वह देश को अलविदा कह गए।

यह भी पढ़ें-शौर्य थी जिनकी पहचान..ऐसे शूरवीर Brigadier Lkhwinder Singh भी शहीद, 3 दिन पहले ही मिली थी शानदार खुशखबरी

यह भी पढ़ें-Himachal के सपूत Vivek kumar भी शहीद, बेटे का पहला बर्थडे सेलिब्रेट की थी तैयारी..उससे पहले आ गई शहादत की खबर

बच्चों को टॉफियां तक बांटते थे Bipin Rawat, बॉडीगार्ड ने सुनाए किस्से..बताया कितने जिंदादिल थे देश के पहले CDS

CDS Helicopter Crash: भोपाल में रहते हादसे में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता, बोले- बहादुर है मेरा बेटा

यह भी पढ़ें-CDS Bipin Rawat की पत्नी MP के इस राजघराने की हैं बेटी, मौत की खबर सुन ससुराल वालों के नहीं थम रहे आंसू

CDS Helicopter Crash:3 महीने पहले पीतांबरा पीठ आए थे Bipin Rawat, 7 घंटे अनुष्ठान किया, दर्शन से हुए थे अभिभूत

यह भी पढ़ें-CDS Bipin Rawat के हेलिकॉप्टर क्रैश में MP के वीर सपूत जितेंद्र कुमार की भी मौत..घर के बाहर भीड़ बहा रही आंसू
 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट