मां को देखते ही चहकते हुए दौड़ा मासूम, चंद सेकंड में फट पड़ा मां का कलेजा

Published : Oct 15, 2019, 06:30 PM IST
मां को देखते ही चहकते हुए दौड़ा मासूम, चंद सेकंड में फट पड़ा मां का कलेजा

सार

एक मां के लिए इससे बड़ी ह्रदयविदारक घटना और क्या हो सकती है कि उसकी आंखों के सामने जिगर के टुकड़े की मौत हो जाए। दिल दहलाने वाला यह मामला जीरकपुर का है। स्कूल बस ने एक डेढ़ साल के मासूम को कुचल दिया। बच्चा अपनी मां को देखकर लपका था, तभी बस ने कुचल दिया।

जीरकपुर. एक स्कूल बस मां के सामने उसके डेढ़ साल के बच्चे को कुचलकर चली गई। बच्चा मां को देखकर उसकी ओर भागा था, तभी तेज रफ्तार बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना बिशनपुरा गांव की है। यहां रहने वालीं रिंपी धीमान सोमवार सुबह घर के सामने दुकान से कुछ सामान लेने गई थीं। उनका डेढ़ साल की बेटा प्रियांश घर के बाहर खेल रहा था। घर और दुकान के बीच में सड़क है। जब मां सामान लेकर लौटने लगी, तो बच्चा उन्हें देखकर चहक उठा। वो मां की ओर दौड़ पड़ा। तभी तेज रफ्तार स्कूल बस ने उसे कुचल दिया। इसके बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला। रिंपी ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं। बेटियों के बाद प्रियांश का जन्म हुआ था। बच्चे को घायल हालत में एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहां से पीजीआई रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मां-बेटे पर गिर पड़ी छत
नाभा के बांसा स्ट्रीट में एक मकान की छत गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। बताया जाता है कि घर की छत कांग्रेस विधायक काका रणदीप सिंह अपने खेत पर जेसीबी से सफाई करा रहे थे। इसकी जानकारी मोहल्लेवालों को नहीं थी। माना जा रहा है कि जेसीबी की गलती से ही छत गिरी। हादसे के वक्त दीक्षा(30) अपने 6 साल के बेटे पारस के साथ सो रही थी। बेटा दोपहर को स्कूल से लौटा था, इसके बाद मां और बेटे सोने चले गए थे।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पत्नी के स्कूटर पर पति ने लगाया GPS ट्रैकर, पीछा करके जो देखा उसने उजाड़ डाला संसार-Watch
सेल्फी के बहाने मौत! कबड्डी स्टार राणा बलाचौरिया का मर्डर, जानें किस गैंग ने ली जिम्मेदारी?