अमेरिका में बैठी महिला ने राजस्थान के कारोबारी को यूं फंसाया, खुद दे दिए 16 करोड़...अब माथा पकड़ रो रहा

Published : Dec 01, 2022, 12:19 PM ISTUpdated : Dec 01, 2022, 04:04 PM IST
 अमेरिका में बैठी महिला ने राजस्थान के कारोबारी को यूं फंसाया, खुद दे दिए 16 करोड़...अब माथा पकड़ रो रहा

सार

राजस्थान से एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है। जहां अमेरिका में बैठी एक महिला ने जोधपुर के बड़े कारोबारी से 16 करोड़ो लूट लिए। प्रॉपर्टी दिलाने और अन्य निवेश के नाम पर अपने खाते में पैसे डलवाती रही।   

जोधपुर. 16 करोड़ रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है राजस्थान के कारोबारी के साथ। इस फ्रॉड में उसने अभी तक 16 करोड़ रुपए लुटा दिए। 100 बार से भी ज्यादा पैसा अपने पास से ट्रांसफर किया और अब जब पता चला कि यह फ्रॉड है तो वह थाने पहुंचा है। मामला जोधपुर जिले का है और फ्रॉड का शिकार हुआ कारोबारी हैंडीक्राफ्ट का बड़ा कारोबार करता है। महामंदिर थाने में ये केस दर्ज कराया गया है। यह राजस्थान राज्य की अब तक की सबसे बड़ी ठगी है। कारोबारी ने पुलिस से अपना नाम जाहिर नहीं करने की गुजारिश की है। साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है। 

महिला ने ऐसे अपने जाल में कारोबारी को फंसाया
लोकल पुलिस और साइबर थाना पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी और बताया कि कुछ समय पहले एक्सपोर्टर कम कारोबारी को अमेरिका के नंबर से मैसेज आने लगे। बाद में वहां से एक महिला ने बातचीत शुरु कर दी और अमेरिका में प्रॉपर्टी दिलाने और अन्य निवेश के नाम पर कुछ महीनों में रकम लेना शुरु कर दिया। धीरे धीरे करीब सौ बार में कारोबारी ने 16 करोड रुपए से भी ज्यादा निवेश के नाम पर अमेरिकी महिला को जमा करा दिए। लेकिन वहां से उचित दस्तावेज नहीं मिले। उसके बाद जब कारोबारी ने वाट्सएप गु्रप में इसकी शिकायत करना शुरु किया तो अमेरिकी युवती ने उसे गुप से हटा दिया और उससे सभी तरह से ट्रांजेक्शन बंद कर दिया।

अमेरिका के ठग यूं कर रहे हैं वारदात को अंजाम
पुलिस को बताया गया है कि उस ग्रुप में कुछ विदेशियों के अलावा भारत के कई राज्यों के लोग भी हैं। अमेरिकी ठगी उनसे लगातार संपर्क में है। कई लोगों ने तो बीस से तीस करोड़ रुपए तक निवेश के नाम पर लुटा दिए हैं। पुलिस को कुछ सबूत भी सौपें गए हैं।

यह भी पढ़ें-2 करोड़ की पॉलिसी के लिए पति ने दी पत्नी को खतरनाक मौत, पैसा मिलने ही वाला था कि आ गया शॉकिंग ट्विस्ट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी