550 से अधिक हथियारों की तस्करी कर चुके 2 तस्कर गिरफ्तार, इन 5 राज्यों में करते थे हथियारों की सप्लाई

Published : Feb 18, 2020, 11:15 PM IST
550 से अधिक हथियारों की तस्करी कर चुके 2 तस्कर गिरफ्तार, इन 5 राज्यों में करते थे हथियारों की सप्लाई

सार

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने कहा कि दोनों आरोपियों ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में अपराधियों को 550 से अधिक हथियारों की आपूर्ति की है। 

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर और पड़ोसी राज्यों में अपराधियों को कथित तौर पर हथियार आपूर्ति करने वाले दो लोगों को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तुषार भारद्वाज (35) और उसके सहयोगी देवेंद्र सिंह जादोन (46) को 13 फरवरी को यहां रिंग रोड पर बारापुला फ्लाईओवर के पास सन डायल पार्क से गिरफ्तार किया गया था। दोनों मध्य प्रदेश के निवासी हैं।

550 से अधिक हथियारों की कर चुके हैं तस्करी 
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने कहा कि दोनों आरोपियों ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में अपराधियों को 550 से अधिक हथियारों की आपूर्ति की है। उन्होंने बताया कि तुषार इससे पहले हत्या, डकैती और चोरी के 16 मामलों में संलिप्त रहा है, जबकि देवेंद्र पर शस्त्र अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी