राजस्थान में शराब पीने से महिला सहित 4 लोगों की मौत, 5 की हालत नाजुक, 15 दिन पहले 8 की गई थी जान

Published : Jan 29, 2021, 02:57 PM IST
राजस्थान में शराब पीने से महिला सहित 4 लोगों की मौत, 5 की हालत नाजुक, 15 दिन पहले 8 की गई थी जान

सार

15 दिन में दो स्थानों पर हुए हादसे के बाद से अब आबकारी और पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, मांडलगढ़ थाने के तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है। इनमें मांडल थानाधिकारी मनोज कुमार समेत बीट कांस्टेबल और बीट प्रभारी शामिल हैं। जहरीली शराब से मौत का पता चलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए।

राजस्थान। भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। जिन्हें महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है। यह मामला मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव का है। बताते चले कि 15 दिन पहले ही भरतपुर के रूपवास में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। 

5 किमी के दायरे में चल रही छापेमारी
पुलिस ने 5 किलोमीटर के दायरे में शराब की सभी दुकानों पर जांच शुरू की है। इनमें से कुछ को सील करने की कार्रवाई भी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने शक के आधार पर जांच शुरू की है कि कहीं शराब की लाइसेंसी दुकानों पर तो हथकढ़ शराब नहीं बिक रही। हथकढ़ शराब से मतलब घर में बनी हुई शराब से है।

तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड
15 दिन में दो स्थानों पर हुए हादसे के बाद से अब आबकारी और पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, मांडलगढ़ थाने के तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है। इनमें मांडल थानाधिकारी मनोज कुमार समेत बीट कांस्टेबल और बीट प्रभारी शामिल हैं। जहरीली शराब से मौत का पता चलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर