
धौलपुर, राजस्थान में एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है, जहां धौलपुर पुलिस ने कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की हत्या की साजिश रचने के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह चारों आरोपी विधायक हत्या के साथ गणतंत्र दिवस पर कई गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले थे। लेकिन पुलिस ने उससे पहले इनको पकड़ लिया है।
पुलिस ने मुख्य गुर्गे पर रखा है एक लाख का इनाम
दरअसल, पुलिस ने जिन चारों बदमाश को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक बदमाश एक लाख रुपए का इनामी दस्यु केशव गुर्जर का सगा छोटा भाई है। जबकि तीन उसके रिश्तेदार बताए जाते हैं। चारों की साजिश की प्लानिग को जिला पुलिस ने विफल करते उन्हें दबोच लिया है। अब इन बदमाशों से पूछताछ की जा रही है कि वह किन-किन वारदातों को अंजाम देने वाले थे।
गणतंत्र दिवस पर देने वाले थे वारदातों को अंजाम
मामले की जानकारी देते हुए धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक केशर सिंह शेखावत ने बताया कि इनामी दस्यु गैंग की तरफ से बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की हत्या की साजिश रची गई थी। इसके अलावा यह लोग अपना आतंक फैलाने तथा पुलिस का मनोबल गिराने के लिए गणतंत्र दिवस पर कई गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले थे।
पुलिस ऐसे आरोपियों का किया खुलासा
बता दें कि दस्यु गैंग के आरोपियों ने यह सारी साजिश राजाखेड़ा इलाके के प्यारे पुरा गांव में रची थी। पुलिस को जब इस मामले की जानकारी लगी तो साइबर टीम की मदद से इनको पकड़ लिया गया। अब पुलिस को इनामी दस्यु केशव गुर्जर की तलाश है, जिसके लिए छापेमारी की जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।