राजस्थान में शराब पीने से महिला सहित 4 लोगों की मौत, 5 की हालत नाजुक, 15 दिन पहले 8 की गई थी जान

15 दिन में दो स्थानों पर हुए हादसे के बाद से अब आबकारी और पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, मांडलगढ़ थाने के तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है। इनमें मांडल थानाधिकारी मनोज कुमार समेत बीट कांस्टेबल और बीट प्रभारी शामिल हैं। जहरीली शराब से मौत का पता चलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए।

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2021 9:27 AM IST

राजस्थान। भीलवाड़ा में जहरीली शराब पीने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। जिन्हें महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय में भर्ती कराया गया है। यह मामला मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव का है। बताते चले कि 15 दिन पहले ही भरतपुर के रूपवास में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। 

5 किमी के दायरे में चल रही छापेमारी
पुलिस ने 5 किलोमीटर के दायरे में शराब की सभी दुकानों पर जांच शुरू की है। इनमें से कुछ को सील करने की कार्रवाई भी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने शक के आधार पर जांच शुरू की है कि कहीं शराब की लाइसेंसी दुकानों पर तो हथकढ़ शराब नहीं बिक रही। हथकढ़ शराब से मतलब घर में बनी हुई शराब से है।

Latest Videos

तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड
15 दिन में दो स्थानों पर हुए हादसे के बाद से अब आबकारी और पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, मांडलगढ़ थाने के तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है। इनमें मांडल थानाधिकारी मनोज कुमार समेत बीट कांस्टेबल और बीट प्रभारी शामिल हैं। जहरीली शराब से मौत का पता चलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule