मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 साल के ऋषभ ने भी फुल मैराथन पूरी की। वहीं छह साल की खुशी ने भी अपने नन्हें-नन्हें कदमों से 2 किमी की दौड़ लगाई। वहीं, 80 साल के दामोदर शर्मा ने 21 किमी कैटेगिरी की दौड़ पूरी की।
कोटा (Rajasthan) । वैलेंटाइन डे के मौके पर एयू बैंक जयपुर मैराथन में रविवार को मैराथन का आयोजन किया गया। आयोजक के मुताबिक इस मैराथन में भारत के 150 शहरों और 100 देशों जैसे लंदन, कनाडा, अमेरिका, फ्रांस, श्रीलंका, नेपाल, केन्या, इथियोपिया के रनर्स अपने टाइम जोन के हिसाब से मिडनाइट तक अपनी-अपनी लोकेशन पर वर्चुअली रनिंग की। जिसमें, 63 साल की सरला भदौरिया पहली महिला बनीं, जिन्होंने स्टेडियम में होने वाली मैराथन में 42 किमी की दौड़ पूरी की।
80 साल के दामोदर ने लगाई 21 किमी की दौड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 साल के ऋषभ ने भी फुल मैराथन पूरी की। वहीं छह साल की खुशी ने भी अपने नन्हें-नन्हें कदमों से 2 किमी की दौड़ लगाई। वहीं, 80 साल के दामोदर शर्मा ने 21 किमी कैटेगिरी की दौड़ पूरी की।
4 कैटेगिरी में आयोजित मैराथन में दौड़े शहरी
एयू बैंक जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि स्टेडियम में अलग-अलग कैटेगिरी 42, 21 और 10 किमी में 100 से अधिक रनर्स ने दौड़ लगाई। इसके अलावा, जयपुर में बनाए गए 250 पाइंट्स में हजारों लोगों ने अलग-अलग ग्रुप्स में वर्चुअल हिस्सा लिया। रेस पूरी करने वाले रनर्स को उनके पॉइंट्स पर ही मेडल और सर्टिफिकेट दिए गए।