हॉकर का स्टाइल मारना पड़ा भारी, गैस चालू करके..कुछ देर बाद जैस ही तीली जलाई..हो गया ब्लास्ट

जयपुर में गैस सिलेंडर की डिलेवरी करने पहुंचे एक हॉकर की लापरवाही से वो खुद और 6 अन्य लोग झुलस गए। इनमें 2 मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2020 5:37 AM IST

जयपुर, राजस्थान. घरेलू गैस सिलेंडर का रेग्यूलेटर ठीक करते वक्त लापरवाही बरतना एक हॉकर के साथ 6 अन्य लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ। लाइटर से गैस न जलने पर हॉकर ने चूल्हा चालू रखा और कुछ देर बाद माचिस की तीली सुलगाई..तभी एक जोरदार ब्लास्ट हुआ और 7 लोग झुलस गए। सभी को एसएमएस हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। आग एक गुबार के साथ पूरी रसोई में फैल गई थी। इसके बाद बाहर निकली। रसाई में मौजूद हॉकर सहित 2 महिलाएं और बाहर खेल रहीं दो बच्चियां आग की चपेट में आ गईं। उन्हें पड़ोसियों ने हॉस्पिटल पहुंचाया।


ऐसी लापरवाही न करें...
हालांकि इस हादसे में सभी लोग मामूली झुलसे हैं। फिर भी उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। घटना मंगलवार सुबह 10.30 बजे पोलोविक्ट्री के पास हाथी बाबू का हत्था कॉलोनी में हुई। यहां रहने वालीं मंजू देवी(55) पत्नी राजेंद्र के यहां हॉकर राजेंद्र सिंह सिलेंडर लेकर पहुंचा था। हॉकर ने जब सिलेंडर में रेग्यूलेटर लगाया, तो वो ठीक से नहीं लगा। इसके बाद हॉकर ने 2-3 बार लाइटर जलाया..फिर भी गैस नहीं जली। हॉकर ने गैस चालू छोड़ी और फिर तीली सुलगाई थी। इस बीच लीक हो रही गैस पूरे किचन में भर गई थी। हादसे में हॉकर राजेंद्र सिंह सहित मंजू देवी, मीनाक्षी (35), तानिया (7) और प्रिया (2) झुलस गए।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra: दलित के किचन Rahul Gandhi ने पकाया खाना, क्या खाकर हो गए परेशान?
बिजनेसमैन ने मनाया बीवी का 50वां बर्थडे, लग गया बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा
Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
विटामिए ए की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, कैसे करें बचाव #Shorts