कोहरे ने डाला ड्राइवर की आंखों पर पर्दा, नहीं दिखी आगे चल रही कार और कर दिया चकनाचूर

जयपुर में शुक्रवार सुबह कड़ाके की ठंड के बीच छाई धुंध ने खतरनाक एक्सीडेंट करा दिया। इस हादसे मरने वालों में एक 8 साल का मासूम भी है।

जयपुर, राजस्थान. पनियाला थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक भीषण हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के पीछे कोहरा बताया जा रहा है। कंटेनर के ड्राइवर को आगे चल रही कार नजर नहीं आई और जबर्दस्त टक्कर हो गई। 


पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसा जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनियाला पुलिया के पास हुआ। कार कोटपूतली से हरियाणा के बेवल जा रही थी। इसी बीच कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार राकेश (38), दीपक (35), आशा देवी (30) और आर्यन (8) की मौत हो गई। पुलिस ने आशंका जताई कि कड़ाके की ठंड में कोहरे के चलते कंटेनर ड्राइवर को आगे चल रही कार नहीं दिखाई दी होगी। कंटेनर की स्पीड भी अधिक रही होगी। हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर मौके से भाग गया। उसे ढूंढा जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Latest Videos

बताया जाता है कि हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह पिचक गई थी। उसमें बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे के बाद घटनास्थल पर लंबा जाम लगा गया। पुलिस ने क्रेन से कार को हटवाया और रास्ता खुलवाया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी