कोहरे ने डाला ड्राइवर की आंखों पर पर्दा, नहीं दिखी आगे चल रही कार और कर दिया चकनाचूर

Published : Dec 20, 2019, 04:31 PM IST
कोहरे ने डाला ड्राइवर की आंखों पर पर्दा, नहीं दिखी आगे चल रही कार और कर दिया चकनाचूर

सार

जयपुर में शुक्रवार सुबह कड़ाके की ठंड के बीच छाई धुंध ने खतरनाक एक्सीडेंट करा दिया। इस हादसे मरने वालों में एक 8 साल का मासूम भी है।

जयपुर, राजस्थान. पनियाला थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक भीषण हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के पीछे कोहरा बताया जा रहा है। कंटेनर के ड्राइवर को आगे चल रही कार नजर नहीं आई और जबर्दस्त टक्कर हो गई। 


पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसा जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनियाला पुलिया के पास हुआ। कार कोटपूतली से हरियाणा के बेवल जा रही थी। इसी बीच कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार राकेश (38), दीपक (35), आशा देवी (30) और आर्यन (8) की मौत हो गई। पुलिस ने आशंका जताई कि कड़ाके की ठंड में कोहरे के चलते कंटेनर ड्राइवर को आगे चल रही कार नहीं दिखाई दी होगी। कंटेनर की स्पीड भी अधिक रही होगी। हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर मौके से भाग गया। उसे ढूंढा जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह पिचक गई थी। उसमें बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे के बाद घटनास्थल पर लंबा जाम लगा गया। पुलिस ने क्रेन से कार को हटवाया और रास्ता खुलवाया।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची