कोहरे ने डाला ड्राइवर की आंखों पर पर्दा, नहीं दिखी आगे चल रही कार और कर दिया चकनाचूर

जयपुर में शुक्रवार सुबह कड़ाके की ठंड के बीच छाई धुंध ने खतरनाक एक्सीडेंट करा दिया। इस हादसे मरने वालों में एक 8 साल का मासूम भी है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2019 11:01 AM IST

जयपुर, राजस्थान. पनियाला थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक भीषण हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे के पीछे कोहरा बताया जा रहा है। कंटेनर के ड्राइवर को आगे चल रही कार नजर नहीं आई और जबर्दस्त टक्कर हो गई। 


पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसा जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पनियाला पुलिया के पास हुआ। कार कोटपूतली से हरियाणा के बेवल जा रही थी। इसी बीच कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार राकेश (38), दीपक (35), आशा देवी (30) और आर्यन (8) की मौत हो गई। पुलिस ने आशंका जताई कि कड़ाके की ठंड में कोहरे के चलते कंटेनर ड्राइवर को आगे चल रही कार नहीं दिखाई दी होगी। कंटेनर की स्पीड भी अधिक रही होगी। हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर मौके से भाग गया। उसे ढूंढा जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Latest Videos

बताया जाता है कि हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह पिचक गई थी। उसमें बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे के बाद घटनास्थल पर लंबा जाम लगा गया। पुलिस ने क्रेन से कार को हटवाया और रास्ता खुलवाया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
टाटा ट्रस्ट को मिल गया एक नया चेयरमैन, जानें कौन हैं Noel Tata ?