क्या सच में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाएंगे। अगर ऐसा होगा तो मुख्यमंत्री की कुर्सी किसे मिलेगी। लंबे समय से प्रयास कर रहे सचिन पायलट को सत्ता मिलेगी। या फिर कोई और राजस्थान का सीएम बनने वाला है। इसी बीच मीडिया में एक महिला नेता का नाम भी इस रेस में चल रहा है।
जयपुर. राजस्थान आ अगला सीएम कौन होगा.....? यही यक्ष प्रश्न है इन दिनों राजस्थान के बच्चे बच्चे की जुबान पर। पायलट कैंप आश्वस्त है कि सत्ता उनके पास आने वाली है। वहीं गहलोत आश्वस्त हैं कि कुर्सी कहीं जाएगी ही नहीं....। लेकिन इस बीच नई चर्चा शुरु हो गई है। चर्चा है कि कुर्सी न तो पायलेट के पास जा रही और न ही गहलोत के पास रह रही...। कुर्सी पर अब महिला नेता बैठने वाली है और इसे राजे की टक्कर बताया जा रहा है। इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन दिल्ली के एक प्रतिष्ठित अखबार की आज की इस खबर के बाद राजस्थान में राजनीतिक गलियारों को नई चर्चा मिल गई है। जिन महिला नेता का नाम है वे किसी से बात करने को तैयार नहीं हैं।
इस महिला नेता को बताया जा रहा होड़ में सबसे आगे, उसके बाद जोशी का नाम भी चल रहा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान के दौसा जिले से आने वाली दबंग महिला नेता जो कि वर्तमान में सरकार में महत्वपूर्ण विभाग में मंत्री भी हैं, उनका नाम है ममता भूपेश। जो एससी एसटी से आती हैं और दबंग महिला नेता है। कद काठी और हाव भाव में पूर्व भाजपा सीएम वसुंधरा राजे की तरह ही हैं। महिला एवं बाल विभाग संभाल रही ममता भूपेश का राजनीतिक इतिहास भी चौकानें वाला है।
सीएम गहलोत की हैं पहली पसंद...हर दौरे पर रहती साथ
ममता भूपेश सीएम गहलोत की पसंदीदा मानी जाती हैं और हर बार कांग्रेस सरकार मे अच्छे और बड़े पदों पर वे रहती हैं। इस बारे में जब उनसे जानने की कोशिश की गई तो वहां से कोई जवाब नहीं मिल सका। उधर भूपेश के साथ ही एक अन्य बेहद दबंग नेता का नाम चल रहा है और वह सीपी जोशी। उदयपुर - राजसमंद से आने वाले जोशी फिलहाल विधानसभा चला रहे हैं। इतने सख्त और अनुशासित हैं कि बहुत ही कम नेता उनसे बात करने का हौंसला जुटा पाते हैं। इन सभी चर्चाओं के बीच एक बात बेहद स्पष्ठ है कि इस पूरे मसले पर अंतिम फैसला कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी और राहुल गांधी ही लेने वाले हैं।