जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा में भी इंटरनेट बंद, ऐसा क्या हुआ जिससे उड़ गई पुलिस की नींद, रातभर शहर में दौड़ती रही

जोधपुर हिंसा को लेकर पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस मुख्यालय द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने, अफवाहों पर विश्वास न करने और अफवाहों के बारे में  तत्काल स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सूचित करने की अपील की गई है। 

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2022 3:17 AM IST

भीलवाड़ा : राजस्थान (Rajasthan) में अभी जोधपुर विवाद (Jodhpur Violence) अभी निपटा भी नहीं है कि अब भीलवाड़ा (Bhilwara) में नया विवाद सामने आ गया है। पूरी रात पुलिस दौड़ लगाती रही लेकिन विवाद के जिम्मेदार आरोपियों को धरा नहीं जा सका। कोई बवाल नहीं हो इसके लिए सुबह होते ही प्रभावित इलाकों में इंटरनेट को अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है। जिन दो युवकों से मारपीट की गई है वे गंभीर घायल हैं और उनको एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी तरह का दूसरा बवाल नहीं हो इसके लिए कस्बे अस्पताल और कस्बे में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इंटरनेट बंद करने के आदेश आज सवेरे कलक्टर आशीष मोदी ने जारी किए हैं। 

शहर में ऐसा क्या हुआ कि पुलिस की नींद उड़ी
देर रात भीलवाड़ा के सांगानेर कस्बे में ये विवाद हुआ। एक समुदाय के दो युवक कस्बे में बैठे थे इसी दौरान दूसरे समुदाय के कुछ युवक वहां आए और उनके साथ मारपीट की। उसके बाद बाइक में तेल डालकर बाइक फूंक दी। सूचना के बाद जिला कलक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु भी सांगानेर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। देर रात तक अधिकारी पुलिस बल के साथ कस्बे में गश्त करते रहे।

Latest Videos

नारेबाजी करते हुए आए थे हमलावर 
पुलिस ने बताया कि सांगानेर निवासी आजाद मंसूरी और सद्दाम हसन सांगानेर कस्बे में शाहपुरा रोड स्थित करबला के बाहर बैठे थे। इसी दौरान दो तीन युवक वहां आए और जमकर नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी को लेकर आजाद और सद्दाम से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बवाल हो गया। पुलिस को दोनो घायलों के बारे में सूचना मिली तो दोनो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरा घटनाक्रम सांगानेर चौकी के नजदीक हुआ। इस बवाल के बाद भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया। पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

इसे भी पढ़ें-जोधपुर में खौफ और सन्नाटा: खिड़की से झांक रहे बच्चे, सिर्फ खाकी वर्दी दिख रही, अब तक 141 लोग गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में 3 साल कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इतनी बार हो चुके दंगे, करोड़ों की सम्पत्ति हो चुकी नष्ट


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म