राजस्थान में यहां लेपर्ड सफारी शुरू, पहले दिन रोड क्रॉस करते लेपर्ड ने किया रोमांचित

आमागढ़ सफारी केंद्र में आज से लेपर्ड की सफारी भी अपने टूरिस्टों के लिए चालू कर दी है। इससे उनमें बहुत उत्साह नजर आया। पहले दिन पर्यटकों का स्वागत गुलाब देकर किया गया।

जयपुर. राजस्थान में आमागढ़ में दर्शकों को चौथे सफारी से रोमांचित करने की तैयारी कर ली। अब आमागढ़ में लेपर्ड सफारी सोमवार से राजधानी जयपुर में भी शुरू हो गई। आमागढ़ सफारी में लेपर्ड देखने के लिए पहले ही दिन पर्यटकों में खासा उत्साह दिखा। करीब 18 पर्यटकों ने पहले दिन सफारी में लेपर्ड देख रोमांच का अनुभव का किया। इससे पहले जयपुर के राजीव अग्रवाल लेपर्ड सफारी का आनंद लेने वाले पहले पर्यटक बने। जो सुबह ही अपने साथियों के साथ सफारी का लुत्फ लेने पहुंच गए। उन्हें देख वन विभाग के कर्मचारियों ने भी भारी उत्साह से उनका स्वागत किया। सफारी का गेट खोलकर उन्होंने पहले एक नारियल तोड़कर सफारी का विधिवत  आगाज किया। फिर हाथ में गुलाब भेंटकर उन्हें सफारी का सफर करवाया।

"

Latest Videos

रोड क्रॉस करते दिखा लेपर्ड तो कहीं दिखे फुट प्रिंट
लेपर्ड सफारी में पर्यटकों को लेपर्ड ने काफी रोमांचित किया। टूरिस्टों ने बताया कि उन्हें लेपर्ड रोड क्रॉस करते हुए तो कहीं अटखेलियां करता दिखा। वॉटर प्वाइंट पर भी उसके फुट मार्क साफ देखे गए। सफारी के पहले पर्यटक राजीव और साथी कुणाल गंगवाल ने बताया कि उन्हें लेपर्ड के जगह जगह पग मार्क दिखने के साथ लेपर्ड सड़क पार करता हुआ नजर आया। 

पहले दिन तीन वाहन बुक, रोजाना दो पारियों में होगी सफारी

लेपर्ड सफारी के लिए पहले दिन तीन वाहनों की बुकिंग हुई। जिनमें एक सुबह व दो शाम को बुक हुए। एक वाहन में छह यात्रियों की क्षमता होने के चलते कुल 18 पर्यटकों ने पहले दिन लेपर्ड सफारी का मजा लूटा। वन विभाग के अनुसार आमागढ़ लेपर्ड रिजर्व में सफारी की व्यवस्था शुरुआत में दो पारियों में रखी गई है। सुबह की पारी में 5.30 से सुबह 8 बजे व शाम की पारी में 4.45 से शाम 7.15 बजे तक सफारी का आनंद लिया जा सकेगा। सफारी में इंट्री व एक्जिट गलता के विपश्यना केंद्र के नजदीक बने गेट से होगी। 

12 किमी सफर में दिखाई देंगे लेपर्ड, चार सफारी का बनेगा केंद्र
वन विभाग के अनुसार सफारी में फिलहाल 20 से ज्यादा लेपर्ड हैं। जो 16.30 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले हैं। इन्हें दिखाने के लिए सफारी में 12 किलोमीटर लंबा ट्रैक तैयार किया गया है। वहीं, उनके सहित अन्य वन्य जीवों के लिए 7 वाटर पॉइंट बनाए गए हैं। आमागढ़ लेपर्ड सफारी के तीन रूट तय किए गए हैं। जिनमें दो बड़े और एक छोटा रूट है। यह सफारी शुरू होने के बाद जयपुर जल्द ही देश में सफारी का नया रिकार्ड बनाएगा। यहां अभी हाथी सफारी भी चल रही है। जल्द टाइगर सफारी भी शुरू होगी। ऐसे में ये जल्द ही चार सफारी का केंद्र होगा।

"

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना