अजमेर में भूमि विवाद में हाथो में धारदार हथियार ले भिड़े दो गुट, दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल, एक सीरियस

राजस्थान में अपराध के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। कभी लूट की, कभी रेप की तो कभी दिन दहाड़े मर्डर की। इसके साथ ही अब जमीनी विवाद के कारण भी रोज नई वारदात हो रही है। ताजा मामला बुधवार को अजमेर में हुआ जहां संपत्ति विवाद में 10 लोग घायल हो गए है। इनका इलाज जारी है।

अजमेर (Ajmer).राजस्थान के अजमेर जिले से बुधवार के दिन सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां संपत्ति विवाद (Property dispute) के चलते एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हॉस्पिटल में  भर्ती कराया गया है। जहां एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस में अभी तक कोई केस नहीं दर्ज कराया गया है। फिर भी पुलिस जांच करने में लगी हुई है।

धारदार हथियार लेकर आपस में भिड़े
घटना अजमेर जिले के मोहनपुरा गांव में बुधवार की दोपहर को जमीन को लेकर दो परिवार मे शुरू हुआ विवाद हॉस्पिटल तक जाके शांत हुआ। मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक रामसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रामचंद्र जाट और रामेश्वर जाट के बीच जमीन के हिस्से को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। पर आज यानि बुधवार 26 अक्टूंबर के दिन मामला बातचीत से आगे निकल कर झड़प तक पहुंच गया। जहां दोनों समूहों के लोगों ने धारदार हथियार से एक दूसरे के लोगों पर हमला कर दिया।

Latest Videos

10 लोग हुए घायल, एक गंभीर हाल में हुआ भर्ती
दोनो गुटों द्वारा हुए खूनी हमले में 10 लोग लहुलुहान हो गए। इसके बाद घटना की जानकारी गांववालों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायलों को नजदीक ही किशनगढ़ के सराकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया गया। वहीं पूरे हमले में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। 

गांधीनगर पुलिस उपनिरीक्षक राम सिंह ने बताया कि वारदात में दोनों ही पक्षों द्वारा अभी तक कोई केस नहीं दर्ज कराया गया है। वहीं एसआई ने बताया कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। 

जानकारी हो कि राजस्थान में संपत्ति विवाद का यह पहला मामला नहीं है,जहां लोग एक दूसरे के जान के प्यासे हो गए हो। प्रदेश के बांसवाड़ा जिले में एक भाई ने पुश्तैनी जमीन के लिए अपने ही सगे भाई की पीट पीटकर जान ले ली। और वारदात के बाद फरार हो गया।

यह भी पढ़े- पुश्तैनी जमीन के लिए फिर बहा भाइयों का खूनः जमीन वहीं रह गई लेकिन एक की चली गई जान

Share this article
click me!

Latest Videos

जाकिर हुसैन के निधन के बाद क्यों वायरल हो रही आखिरी पोस्ट, खास था वीडियो । Zakir Hussain Death
Yogi Adityanath: मुस्लिम मोहल्ले और मस्जिद के सामने से क्यों नहीं निकल सकती शोभायात्रा #Shorts
Copy of LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं की खुदाई में निकली गणेश पार्वती की मूर्तियां! देखें Video
LIVE 🔴: आज लोकसभा में पेश किया जाएगा एक देश एक चुनाव बिल