
अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में भीख मांगने वाली कुछ एम महिलाएं आपस में झगड़ते हुए दिखाई दे रही है। जो जायरीन करने आए लोगों द्वारा दिए गए पैसों के बंटवारे के बाद पर एक दूसरे से भिड़ी। देखते ही देखते एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने एक दूसरे पर वार शुरू कर दिए। किसी ने बाल नोचे तो किसी ने लात घूंसे चलाए। इन्हें भीख मांगने वाली महिलाओं की हरकतों से अब दुकानदार और दरगाह में जियारत करने आए जायरीन (हज करने वाले व्यक्ति) सभी परेशान हैं। जिन्होंने पुलिस से इस बारे में शिकायत की है।
ये है मामला
दुकानदारों ने बताया कि गुरुवार शाम दरगाह में महाराष्ट्र के मुंबई इलाके का एक ग्रुप जियारत करने के लिए आया हुआ था। दरगाह के बाहर आने के बाद कुछ भीख मांगने वाली महिलाएं उनके पीछे पड़ गई। ग्रुप के लोगों ने उन्हें कुछ सामान और पैसे भेंट किए। जिन्होंने कहा कि आप आपस में इनका बंटवारा कर लीजिए। बस से इसी बात पर धीरे-धीरे पहले तो एक फिर तीन ऐसे कर के करीब एक दर्जन से ज्यादा भीख मांगने वाली महिलाओं के बीच विवाद शुरू हो गया। बीच सड़क महिलाओं ने एक दूसरे को गालियां दी और बाल नोच कर लात घूंसे भी चलाए। व्यापारियों का कहना है कि भीख मांगने वाली महिलाओं के लिए रोज की यही हरकत है। जिससे व्यापारी भी परेशान हो चुके हैं। यहां तक कि भीख मांगने वाली महिलाएं और दुकानों पर खड़े लोगों की कभी जेब काट लेती है तो कभी सामान चुराकर भाग जाती है। पुलिस तक भी बात पहुंच जाती है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होती।
इधर दरगाह में कम हुई जायरीनों की संख्या
हाल ही में उदयपुर में हुए टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद जहां राजस्थान में माहौल पूरी तरह से गड़बड़ आ चुका है। वहीं इसका असर अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर भी पड़ा। घटना के बाद से ही यहां आने वाले जायरीनों को संख्या काफी कम हो चुकी है। ज्यादातर समय दरगाह खाली ही रहती है। वही राजस्थान के लोग अब दरगाह पर आना कम पसंद करते हैं। दूसरे राज्यों के लोग दरगाह में ज्यादा आते हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों दरगाह खादिम को भी भड़काऊ भाषण के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ऐसे में माना जा सकता है कि राजस्थान में यही कारण रहा कि लोगों का दरगाह के प्रति लगाव कम हो चुका है।
यह भी पढ़े- पटना एयरपोर्ट पर बम होने की अफवाह पर मचा हडकंप, जांच में सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।