दोस्त की शादी में नाच रहे युवक की 30 सेकंड में मौत, वजह हैरान करने वाली

Published : May 23, 2022, 02:32 PM ISTUpdated : May 23, 2022, 02:48 PM IST
दोस्त की शादी में नाच रहे युवक की 30 सेकंड में मौत, वजह हैरान करने वाली

सार

दोस्त की शादी में नाच रहा था युवक, शादी में खुशी के चलते एयर फायरिंग की थी दूल्हे के किसी रिश्तेदार ने। अचानक धमाका हुआ और गले से खून का फव्वारा छूट गया, तीस सैकेंड में हुई युवक की मौत।

अजमेर. जिले के केकड़ी में शादी की खुशियों के बीच ऐसा हादसा हुआ की बारात के बीच मातम पसर गया। शादी के दौरान खुशी में की गई फायरिंग के चलते एक युवक के गले में गोली लगी और सिर्फ तीस सैकेंड में ही इतना खून बह गया कि वह अचेत हो गया। दोस्त खून रोकने की कोशिश करते रहे और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दोस्त की बारात में शामिल होने के लिए दूसरे गांव से आया था। इस घटना के बाद शादी तो हुई लेकिन पुलिस के पहरे के बीच। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला
केकडी पुलिस ने बताया कि सूरजपुरा गांव में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। बारात विवाह स्थल पर पहुंच रही थी इस बीच नाच गाना चल रहा था। दूल्हे का दोस्त पास के गांव जगदीशपुरा निवासी सोनू डसानिया भी अपने दोस्त शंकर और कालू के साथ बारात में नाच रहा था। इसी दौरान किसी ने दो बार फायरिंग की। अचानक गोली चलने से पहले तो सब सहम गए लेकिन बाद में पता चला कि शादी के दौरान शादी की खुशी में फायरिंग की गई है। तो सब नार्मल हो गए, इस दौरान एक और गोली चली और वह गोली सीधे सोनू के गले में जा धंसी। खून का फव्वारा छूटा और कुछ ही सैकेंड में सोनू अचेत हो गया। उसके गले पर कपड़ा बांधकर खून रोका गया लेकिन उससे पहले काफी मात्रा में खून बह चुका था। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने घायल की जांच की तब तक वह मर चुका था। उन्होने सोनू को मृत घोषित कर दिया।

इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि जिस आरोपी युवक ने हर्ष फायरिंग की थी वह फरार हो गया। इस घटना के बाद कार्यक्रम में मातम पसर गया और गमगीन महौल में पुलिस के पहरे में शादी हुई।

इसे भी पढ़े- शादी में पति के पिस्टल से गोली चला रिवाल्वर रानी बनने चली थी पत्नी, नहीं पता था 'साहब' तक पहुंच जाएगा वीडियो

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची