जयपुर से अजब गजब खबर, टेक्नोलॉजी का शानदार इस्तेमाल कर एक परिवार ने 70 किमी दूर से पकड़े चोर, जानिए तरीका

लेटेस्ट टेक्नोलॉजीका शानदार इस्तेमाल करते हुए एक परिवार ने घर से 70 किलोमीटर दूर खाना खाते खाते पकड़ाई गैंग। जयपुर जिले में बैठकर खाना खा रहे परिवार ने टोंक जिले में स्थित अपने घर में पकड़वाए चोर।

Sanjay Chaturvedi | Published : May 23, 2022 7:06 AM IST / Updated: May 23 2022, 12:41 PM IST

जयपुर. घर की सुरक्षा के लिए लगवाए जाने वाले सीसीटीवी (CCTV) कैमरे तो कोई भी लगवा लेता है, लेकिन इन कैमरों का इस्तेमाल इस तरह से भी किया जा सकता है इस बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे। राजस्थान के टोंक जिले में रहने वाले एक परिवार ने इस तकनीक का इतना शानदार इस्तेमाल करते हुए दूसरे जिले में होने के बाद भी चोरों की गैंग पकड़वा दी। चोर जेवर और कैश चुरा रहे थे, सीसीटीवी कैमरों के रडार में जैसे ही चोर आए वैसे ही मोबाइल पर नोटिफिकेशन आया। घर वालों ने इसकी सूचना तुरंत टोंक पुलिस को दी पुलिस ने भी भरपूर सहयोग किया।  वह एक ही कॉल पर चोर पकड़ने पहुंच गई और दीवार फांदकर घर में घुसने के बाद चोरों की गैंग पकड़ कर थाने ले गई। 


क्या है मामला

टोंक जिले की निवाई पुलिस ने बताया कि 80 फीट रोड निवाई में रहने वाले बैंक अधिाकरी विजय नारायण शर्मा के घर पर लॉक लगा हुआ था। वे परिवार समेत करीब सत्तर किलोमीटर दूर जयपुर किसी काम से आए थे। रात को वापस घर जाने से पहले जयपुर के ही एक ढाबे पर पूरा परिवार खाना खा रहा था। इस दौरान मोबाइल फोन पर सीसी टीवी कैमरे का नोटिफिकेशन आया। जैसे ही उसे चेक किया तो पता चला कि दो युवक जिनमें से एक के हाथ में कुल्हाड़ी और दूसरे के हाथ में लोहे की रॉड है। वे घर में कूदे हैं। रिकॉर्डिंग जूम करके देखा तो लगा कि दोनो संदिग्ध हैं और चोर हो सकते हैं। टोंक का परिवार 70 किलोमीटद दूर जयपुर आया था,  ढाबे पर खाना खा रहा था

पुलिस को फोन किया,  वो भी पहुंचे टाइम पर
पुलिस ने बताया जैसे ही शर्मा का कॉल आया और उन्होनें बताया कि घर में चोर घुसे हैं तो पुलिस की पीसीआर बिना सायरन बजाए मौके पर पहुंची। दो पुलिसकर्मी दीवार फांदकर घर में घुसे। देखा लाइटें जल रही थीं और दो चोर जेवर और कैश समेट रहे थे। उनमें से एक के पास कुल्हाड़ी थी जिससे वह लॉक काट रहा था। जैसे ही पुलिसवाले आए उन दोनो ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया और बेसमेंट में भाग गए। शोर सुनकर बाहर खड़े साथी पुलिसवाले भी अंदर आए और उसके बाद दोनो चोरों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि पुलिस पर हुए हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। उधर पकडे़ गए दोनो चोर पवन और मुरारी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर के रहने वाले हैं।

इसे भी पढ़े- मेरठ: बदमाशों ने चोरी की वारदात को अनोखे अंदाज में दिया अंजाम, पासपोर्ट ऑफिस से कुछ यूं गायब किया कैमरा

Share this article
click me!