राजस्थान के एक लाख पुलिसवालों के लिए अच्छी खबर, शुरू हो गया ये शुभ काम, अब उनको भी मिलेगा आराम

देशभर में पुलिस सेवा 24 घंटे और 30दिन चलने वाली गवर्नमेंट सर्विस है। जिसके चलते इसके कर्मचारियों को स्वास्थ, पारिवारिक और अन्य सोशल प्रॉबल का सामना करना पड़ता है। पर राजस्थान के पुलिस कर्मचारियों के लिए आज से खुशखबरी मिली है। सोमवार से उनकों भी मिलेगा वीक ऑफ।

अजमेर (Ajmer). राजस्थान में आज यानि सोमवार 28 नवंबर के दिन से पुलिस कर्मचारियों को खुशखबरी मिली है। दरअसल इनकों भी नौकरी पेशा आदमी की तरह सप्ताह में 1 दिन की छुट्टी मतलब वीकली ऑफ मिलेगा। जिसकी शुरुआत आज से राजस्थान के अजमेर जिले से होने जा रही है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने इसके लिए बकायदा आदेश भी जारी किया है। सबसे पहले यह नियम अजमेर के गेगल थाने में आज से शुरू होने जा रहा है। इसके बाद पूरे राजस्थान भर में इसे शुरू कर दिया जाएगा। बकायदा इसकी हर वीक मॉनिटरिंग भी होगी।

Latest Videos

पारिवारिक व सोशल प्रॉबल के चलते मिलेगा वीकली ऑफ
दरअसल डीजीपी उमेश मिश्रा ने 24 नवंबर को अजमेर जिले का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से चर्चा भी की। जिसमें सामने आया था कि पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी के अलावा स्वास्थ्य पारिवारिक और अन्य भी कई सोशल प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। इसके बाद से ही डीजीपी ने इस पर निर्णय किया है। शुरुआत भी अजमेर जिले से ही हुई है। अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि आज 28 नवंबर को पुलिस के जवानों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। 

जरूरत के हिसाब से कैंसल भी हो सकता है ऑफ
इसके बाद से इसे थाने और चौकियों पर भी लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावा जिला लेवल पर इसकी हर वीक मॉनिटरिंग की जाएगी। आज पहले दिन चार पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ मिलेगा। हर दिन 4 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं दी जा सकती है। वहीं इस वीकली ऑफ को पहले से डिक्लेअर हो चुके अवकाश के साथ नहीं लिया जा सकता है। और यदि कभी प्रदेश में किसी तरह की इमरजेंसी हालात हुए और जरूरत पड़ती है तो इस वीकली ऑफ को कैंसल भी किया जा सकता है। वीकली ऑफ का टाइम सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 8 बजे तक का रहेगा।

यह भी पढ़े- राजस्थान में कैबिनेट मीटिंग में गहलोत सरकार ने की बड़ी घोषणा, बेरोजगारों को दिया ये गिफ्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
LIVE: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा प्रेस वार्ता
अमेरिका में लागू होगी National Emergency, देश से बाहर हो जाएंगे लाखों लोग; क्या है Trump का प्लान?