राजस्थान में रिटायर हुई मां को अमेरिका से तोहफा देने आया बेटा, सरप्राइज भी ऐसा कि आंखों में खुशी के आंसू आ गए

राजस्थान में 33 साल तक लाखों बच्चों को पढ़ाने के बाद रिटायर हुई मां के सेवा निवृत्ति वाले दिन बेटे ने ऐसा तोहफा दिया कि उसे देखने के लिए लोगों की लाइन लग गई। वहीं  मां अपने खुशी के आंसू छुपाती रहीं।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 30, 2022 3:16 PM IST

अजमेर. राजस्थान के अजमेर में रहने वाली एक महिला शिक्षिका को रिटायरमेंट पर आज उनके बेटे ने ऐसा तोहफा दिया जिसे देखने के लिए लाइन लग गई । तोहफे के लिए करीब 4 लाख रुपए से भी ज्यादा की रकम चुकाई गई और उसके बाद मां को यह तोहफा दिया गया । अजमेर में आज जिसने भी इस बारे में सुना और तोहफ़ा देखा वह हैरान रह गया। 

33 साल तक बच्चों को पढ़ाया शिक्षिका ने
दरअसल अजमेर के पीसांगन क्षेत्र में स्थित केसरपुरा कस्बे में सरकारी स्कूल में शिक्षिका सुशीला  चौहान 33 साल की सेवा के बाद आज यानि शनिवार 30 जुलाई के दिन रिटायर हुई थी । मां के रिटायरमेंट से पहले ही अमेरिका में रहने वाला बेटा योगेश अजमेर आ गया था।  उसने मां से पहले ही वादा किया था कि रिटायरमेंट का दिन यादगार बनेगा।  ऐसा हुआ भी, योगेश ने मां के लिए विशेष तोहफा लिया । मां को स्कूल से घर तक लाने के लिए योगेश ने हेलीकॉप्टर किराए पर लिया। यह हेलीकॉप्टर 10 मिनट की राइड के लिए 4 लाख रुपए में किराया लिया गया था । उसके बाद घर पर लाकर बैंड बाजों के साथ मां का जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही गुलाब के फूल बरसाए गए। सुशीला के पति और परिवार के अन्य लोग भी इस मौके पर मौजूद रहे। 

Latest Videos

बेटे ने दिया यादगार तोहफा
योगेश ने बताया कि वह और उसकी पत्नी स्वीटी चौहान दोनों यूएस में सेटल है। दोनों इंजीनियर है। कुछ समय पहले अमेरिका में ही बेटी का जन्म हुआ था। लेकिन वह अभी तक मां से नहीं मिल सकी। मां ने कहा था कि बेटी जब भारत आएगी, तो उसे जयपुर से अजमेर तक वह हेलीकॉप्टर में लेकर आएगी, जो पोती के लिए यादगार रहेगा। योगेश ने कहा कि तभी सोच लिया था कि मां को यादगार तोहफा देना है । इसके लिए आज के दिन से अच्छा और कौन सा दिन हो सकता था।  योगेश और उनकी मां सुशीला चौहान के बारे में जब  सूचना फैली तो हेलीकॉप्टर को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग वहां आ पहुंचे। सुशीला चौहान ने कहा बेटे ने जैसा कहा था वैसा कर दिखाया। आज का दिन कभी नहीं भूल सकती। बेटे ने यादगार बना दिया। लेकिन स्कूल के बच्चों को छोड़ने का गम हमेशा रहेगा।

यह भी पढ़े- जयपुर की मेयर ने स्टाफ के संग मनाया सिंजारा पर्व, गुलाबी रंग के लहरीया में फोटो खिचाती नजर आई मेयर

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला