NH 8 पर दिवाली की रात बड़ा हादसा: 20 फीट ऊंची लपटों के बीच फसा चैन्नई जा रहा ट्रक, भयावह था मंजर

राजस्थान के अजमेर जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे नंबर 8 पर दिवाली की रात एक ट्रक में अचानक आग लगने के कारण ड्राइवर और कंडकर ने कूदकर अपनी जान बचाई वहीं सामान ले जा रहा वाहन जलने से लाखों का  नुकसान हुआ है। ट्रक अभी भी जली हालत में मौके पर मौजूद है। 

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 25, 2022 6:26 AM IST

अजमेर (Ajmer).राजस्थान के अजमेर जिले से दिवाली की रात एक बड़ा हादसा सामने है। यहां टाइल्स से भरे एक ट्रक में अचानक अज्ञात कारणों से आग (fire accident) लग गई। यह आग इतनी खतरनाक थी कि करीब 20 फीट तक ऊंची लपटें उठी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन को दी। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन पूरी तरह से जल गया। वही इस दौरान ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर जान बचाई।

नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा, शार्ट सर्किट मानी जा रही वजह
हादसा अजमेर जिले के नसीराबाद नेशनल हाईवे पर रामसर बाईपास की पुलिया पर हुआ। ट्रक के पिछले हिस्से में लगी आग को देखकर ड्राइवर और क्लीनर ने चलते फिरते ही कूद कर अपनी जान बचाई। इसी दौरान देखते-देखते बुरी तरह से भभक उठा। नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे से करीब 1 घंटे तक यातायात बाधित रहा। जानकारी के मुताबिक यह ट्रक दिल्ली की तरफ से आया था जो टाइल्स लेकर चेन्नई जा रहा था। माना जा रहा है कि डीजल टैंक के पास शॉर्ट सर्किट होने से इतनी भयंकर आग लगी हो। मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन ने आग पर काबू पाया। वहीं ट्रक से कूदने के कारण चालक व क्लीनर को भी मामूली चोटे आई है। जिन्हें पुलिस ने नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया। 

Latest Videos

शुक्र है त्यौहार के चलते कम थी भीड़
गनीमत रही कि कल दिवाली का दिन होने से सड़क पर ट्रैफिक भी काम था। अन्य कोई बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि इस हाईवे पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। यदि ऐसे में वाहनों की आवाजाही रहती तो बड़ा नुकसान होने की संभावना थी। रात को हुए इस हादसे के बाद अब भी जला हुआ ट्रक हाईवे किनारे ही खड़ा है। इस आग में करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़े- दिवाली की रात बस में दिया जलाकर सोए ड्राइवर और कंडक्टर, कुछ ही देर में जिंदा जलकर दोनों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!