NH 8 पर दिवाली की रात बड़ा हादसा: 20 फीट ऊंची लपटों के बीच फसा चैन्नई जा रहा ट्रक, भयावह था मंजर

Published : Oct 25, 2022, 11:56 AM IST
NH 8 पर दिवाली की रात बड़ा हादसा: 20 फीट ऊंची लपटों के बीच फसा चैन्नई जा रहा ट्रक, भयावह था मंजर

सार

राजस्थान के अजमेर जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे नंबर 8 पर दिवाली की रात एक ट्रक में अचानक आग लगने के कारण ड्राइवर और कंडकर ने कूदकर अपनी जान बचाई वहीं सामान ले जा रहा वाहन जलने से लाखों का  नुकसान हुआ है। ट्रक अभी भी जली हालत में मौके पर मौजूद है। 

अजमेर (Ajmer).राजस्थान के अजमेर जिले से दिवाली की रात एक बड़ा हादसा सामने है। यहां टाइल्स से भरे एक ट्रक में अचानक अज्ञात कारणों से आग (fire accident) लग गई। यह आग इतनी खतरनाक थी कि करीब 20 फीट तक ऊंची लपटें उठी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन को दी। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन पूरी तरह से जल गया। वही इस दौरान ट्रक ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर जान बचाई।

नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा, शार्ट सर्किट मानी जा रही वजह
हादसा अजमेर जिले के नसीराबाद नेशनल हाईवे पर रामसर बाईपास की पुलिया पर हुआ। ट्रक के पिछले हिस्से में लगी आग को देखकर ड्राइवर और क्लीनर ने चलते फिरते ही कूद कर अपनी जान बचाई। इसी दौरान देखते-देखते बुरी तरह से भभक उठा। नेशनल हाईवे पर हुए इस हादसे से करीब 1 घंटे तक यातायात बाधित रहा। जानकारी के मुताबिक यह ट्रक दिल्ली की तरफ से आया था जो टाइल्स लेकर चेन्नई जा रहा था। माना जा रहा है कि डीजल टैंक के पास शॉर्ट सर्किट होने से इतनी भयंकर आग लगी हो। मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन ने आग पर काबू पाया। वहीं ट्रक से कूदने के कारण चालक व क्लीनर को भी मामूली चोटे आई है। जिन्हें पुलिस ने नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया। 

शुक्र है त्यौहार के चलते कम थी भीड़
गनीमत रही कि कल दिवाली का दिन होने से सड़क पर ट्रैफिक भी काम था। अन्य कोई बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि इस हाईवे पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। यदि ऐसे में वाहनों की आवाजाही रहती तो बड़ा नुकसान होने की संभावना थी। रात को हुए इस हादसे के बाद अब भी जला हुआ ट्रक हाईवे किनारे ही खड़ा है। इस आग में करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़े- दिवाली की रात बस में दिया जलाकर सोए ड्राइवर और कंडक्टर, कुछ ही देर में जिंदा जलकर दोनों की मौत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद