राजस्थान में जमीन विवाद ने फिर ली जानः बदमाशों को फसल बर्बाद नहीं करने दी तो मालिक से ऐसे लिया बदला

अलवर के बहरोड़ क्षेत्र की हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां देर रात बदमाश फसल खराब करने आए थे, इस दौरान खेत मालिक और उसका परिवार विरोध करने आ पहुंचे थे तो ट्रैक्टर से मालिक को कुचल दिया। घटना के बाद गांव वालों ने पुलिस थाना घेर लिया, वहीं पुलिसवाले घंटों समझाते रहे।

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 4, 2022 9:40 AM IST / Updated: Oct 04 2022, 05:15 PM IST

अलवर. राजस्थान में अपराध बेलगाम है। कुछ जिलों की हालात तो ऐसी है कि वहां कानून का डर ही खत्म हो गया है और वे जिले अपराध की नई राजधानी बनते जा रहे हैं। राजस्थान में अपराध के नाम पर टॉप तीन जिलों में शामिल अलवर से फिर से बड़ी खबर सामने आई है। देर रात अलवर में जमीन कब्जाने आए कुछ लोगों ने जमीन मालिक के पूरे परिवार पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जो व्यक्ति नीचे गिरा उस पर कई बार ट्रैक्टर के टायर फेर दिए। उसके बाद ट्रैक्टर समेत फरार हो गए। आज  यानि मंगलवार तड़के अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य तीन अन्य की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद आज गांव वालों ने अलवर के बहरोड़ थाने का घेराव कर दिया और पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कई घंटों तक अफसर समझाते रहे तब जाकर गांव वालों ने पुलिस वालों की बात मानी। 

पहले फसल बर्बाद करने की कोशिश की
प्रांरभिक जानकारी के अनुसार थाना इलाके में स्थित लखीमपुर की ढाणी का यह पूरा मामला है। जो अलवर के ग्रामीण इलाके में आता है। पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले फूलसिंह और उसके छोटे भाई सरजीत सिंह के खेतों में कुछ लोग घुस आए। वे खड़ी फसल बर्बाद करने लगे और अपने ट्रैक्टर से खेत जोतने लग गए। इसकी सूचना जब परिवार तक पहुंची तो दोनो भाई और उनके परिवार के तीन अन्य लोग वहां पहुंचे और खेत बर्बाद करने से मना करने लगे।

Latest Videos

फसल छोड़ परिवार को ही कुचलने लगे बदमाश
खेत बर्बाद कर रहे बदमाशों ने ट्रैक्टर परिवार की ओर घुमा दिया। परिवार के चार लोग ट्रैक्टर के नीचे रौंद दिए गए। उसके बाद जब अन्य गांव वाले वहां पहुचंने लगे तो बदमाश वहां से फरार हो गए। देर रात पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले फूलसिंह की मौत हो गइ। उसका भाई सरजीत और सरजीत की पत्नी शर्मिला गंभीर घायल हैं। उन्हें आज तड़के जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया हैं। परिवार का एक अन्य युवक भी गंभीर घायल है उसका बहरोड़ में इलाज जारी हैं। पुलिस का मानना है कि परिवार की किसी से रंजिश है इसी कारण यह हमला हुआ है।

 उधर पुलिस पर्चा बयान लेने की कोशिश में है लेकिन घायल लोग पर्चा बयान देने की हालत में नहीं हैं। इस घटना के बाद देर रात से ही पूरे जिले में नाकाबंदी जारी हैं । कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़े-  जानिए आखिर क्यों 6 माह की बच्ची को जेल भेजना चाहती हैं दादी मां, कोर्ट के आदेश का हो रहा इंतजार

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर