राजस्थान में मॉब लिंचिंग : गौ तस्करी के शक में समुदाय विशेष युवक की जमकर पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला

राजस्थान में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है। कभी लूट-चोरी की तो कभी किडनैपिंग से मर्डर के साथ दलितो के साथ अत्याचार करने के मामले सामने आ रहे है। इसके साथ ही अब मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। जिसके चलते समुदाय विशेष के युवक से मारपीट की गई है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 3, 2022 9:07 AM IST

अलवर( Alwar).राजस्थान के अलवर जिले में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया हैं। यहां गौ तस्करी के शक में कुछ लोगों ने समुदाय विशेष के युवक की जमकर पिटाई कर दी। आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौ तस्करी के शक में करने लगे बहस
जानकारी के मुताबिक रहीम खान नाम का शख्स अपनी बाइक लेकर अलवर के गोविंदगढ़ इलाके में पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवा कर अपने घर की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे जब टॉयलेट लगी तो वह रुक गया। पास ही एक खेत बना हुआ था। जहां कुछ गाय भी बंधी हुई थी। रहीम पास में खड़े होकर टॉयलेट करने लगा। इसी बीच तीन से चार लोग वहां आए और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे। इस दौरान रहीम ने मारपीट का कारण भी पूछा तो मारपीट करने वाले लोगों ने उसे कहा कि गाय को कहां लेकर जा रहे हो। गायों को दूसरी तरफ क्यों भगाया।

Latest Videos

आधे घंटे तक की मारपीट
ऐसे में रहीम ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह तो केवल यहां टॉयलेट करने के लिए रुका है उसे गाय ले जाने से कोई मतलब नहीं है। लेकिन इसके बाद भी करीब आधे घंटे तक वह लोग रहीम के साथ बुरी तरह से मारपीट करते रहे। हालांकि घटना में हमको कोई भी बाहरी चोट नहीं आई है। लेकिन उसके शरीर के कई अंगों में आंतरिक सूजन है। फिलहाल उसे इलाके के ही एक सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

आरोपी हुए फरार
वहीं घटना के बाद मारपीट करने वाले सभी आरोपी जो उसी गांव के रहने वाले थे वह फरार है। पुलिस ने उनके घरों पर दबिश दी लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। मामले में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम का कहना है कि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि राजस्थान में इससे पहले भी कई बार भरतपुर और चित्तौड़गढ़ इलाके में गौ तस्करी के शक में बेकसूर लोगों की पिटाई के मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़े- दबंगों से परेशान होकर अजमेर के एक दलित युवक ने भीम आर्मी चीफ को पत्र लिख किया सुसाइड, चंदशेखर बोले जरूर आऊंगा

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America