बच्चे ने मां को पड़ोसी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, महिला ने बेटे को ही मार डाला-पढ़िए मां की क्रूरता

Published : Nov 03, 2022, 01:23 PM IST
 बच्चे ने मां को पड़ोसी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा, महिला ने  बेटे को ही मार डाला-पढ़िए मां की क्रूरता

सार

राजस्थान से बेहद शर्मनाक और शॉकिंग मामला सामने आया है। जहां एक महिला अपने पति के बाहर जाते ही रोजाना पड़ोसी के साथ शारीरिक संबंध बनाती थी। एक दिन जब मां को उसके बच्चे ने आपत्तिजनक स्थिति में देखा तो महिला ने राज खुलने के डर से प्रेमी के साथ अपने ही बच्चे को मार डाला।

श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में 5 साल के बच्चे की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। हत्यारा कोई और नहीं बल्कि बच्चे की मां निकली है। 5 वर्षीय तुषार की हत्या मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की है। बता दें कि बच्चे ने अपनी मां को पड़ोसी सर्वेश कुमार के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसी के चलते मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चे का गला घोंटकर बोरे में डालकर छत पर फेंक दिया था। बच्चे को मौत के घाट उतारने के बाद मां ने थाने में बेटे की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की तो बच्चे की मां का अवैध संबंध के बारे में पता चला।

पति के बाहर जाते ही पत्नी दूसरे से बनाने लगती थी संबंध
 दरअसल यह पूरा मामला श्रीगंगानगर के पदमपुर का है जहां पर मृतक तुषार की मां सुमन का प्रेम विवाह कुछ सालों पहले साजन से हुआ और आरोपी सुमन अपने पति साजन के साथ चार महीने पहले सजना कॉलोनी में एक किराए के घर में रहने आ गई और वहीं पर घर के सामने रहने वाले सर्वेश कुमार से उसे प्रेम हो गया। सुमन के पति की अनुपस्थिति में सर्वेश कुमार का सुमन के घर में आना जाना शुरू हो गया और एक दिन मृतक तुषार ने अपने ही घर में अपनी मां को पड़ोसी सर्वेश कुमार के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसी डर के चलते तुषार की मां सुमन और उसके प्रेमी मिलकर तुषार का रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। 

महिला ने प्रेमी के लिए अपनी संतान को मार डाला
आरोपियों की गिरफतार करने के बाद पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान मृतक के घर पहुंचे और टीमें गठित कर बारीकी से जांच पड़ताल की तो पुलिस को बच्चे के घर वालों पर ही शक हुआ। उसके बाद पुलिस को अहम सबूत मिले। इसके बाद तुषार की मां से पूछताछ की गई तो अपना गुनाह कबूल किया और साजिश में अपने प्रेमी का भी सहयोग होना बताया। जिसके बाद इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची