राजस्थान के अलवर में आज सुबह 6 चोरों ने एक बैंक डकैती को अंजाम दिया। मास्क पहन अंदर घुसे, गन की नोक पर लिया सभी कर्मचारियों को और वहां रखा सोना और कैश लूटकर भागे। पुलिस सीसीटीवी की मदद से तलाश रही आरोपियों को।
अलवर (alwar). राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में बैंक लूट की बड़ी घटना सामने आई है। यहां रीको चौक में एक्सिस बैंक की ब्रांच में बाइक पर आए छह नकाबपोश बदमाशों ने 30 मिनट में बैंक से 1 करोड़ रुपए और सोना चुरा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद ही आईजी भी भिवाड़ी के लिए रवाना हो चुके हैं।
बैंक खुलते ही घुसे चोर
दरअसल आज सुबह करीब 9 बजे के करीब जब रीको चौराहा स्थित एक्सिस बैंक की ब्रांच ओपन हुई,तो बाइक पर आए छह नकाबपोश बदमाश अपने हाथों में हथियार लेकर बैंक में घुसे। जिन्होंने अंदर मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाया और पूरी वारदात को अंजाम दिया। बैंक कर्मियों का कहना है कि लुटेरों के पास बंदूक और पिस्टल जैसे हथियार थे। जिन्होंने हथियार की नोक पर ही कर्मचारियों को बंधक बनाया।
मास्क लगाने के कारण कोई पहचान नहीं पाया
बैंक कर्मियों की माने तो बदमाश मुंह पर नकाब लगाकर घुसे थे। ऐसे में कोई भी लुटेरों का चेहरा नहीं देख पाया। बैंक कर्मियों ने बताया कि बैंक कर्मी 30 मिनट में वारदात को अंजाम देकर 9:50 पर बैंक से बाहर चले गए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। हथियार की नोक पर लुटेरों ने बैंक कर्मियों से चाबी मांगने के बाद ही पूरी वारदात को अंजाम दिया। बैंक कर्मियों के मुताबिक लॉकर में करीब 70 लाख की नगदी थी और बाकी का सोना था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के इलाकों में नाकाबंदी भी करवाई गई है। वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है। एसपी शांतनु कुमार खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही जयपुर आईजी भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।