जिस जिले में तीन कैबिनेट मंत्री, वहां व्यापारी अपनी सुरक्षा के लिए CM से मांग रहे बंदूक का लाइसेंस, जाने मामला

राजस्थान के अलवर जिलें में बढ़ रही अपराध की घटनाओं के कारण गुस्साएं व्यापारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अपनी सुरक्षा के लिए रिवाल्वर के लाइसेंस की मांग कर रहे है। 9 जुलाई के दिन एक व्यापारी की दुकान पर फायरिंग कर फिरौती मांगी गई थी। तब से ऐसी मांग की है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 11, 2022 2:26 PM IST / Updated: Jul 11 2022, 07:57 PM IST

अलवर.राजस्थान के अलवर जिले से राज्य मंत्रिमंडल में चार कैबिनेट मंत्री हैं। इसके बाद भी इस जिले में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां के अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि दिनदहाड़े लूट और डकैती की घटनाएं तो अब आम हो चुकी है। हाल ही में 2 सप्ताह के भीतर तीन बड़े मामले हो गए, लेकिन इसके बाद भी पुलिस किसी भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है। यहां तक कि संदिग्धों की पहचान भी नहीं हो सकी है।

CM से मांगी रिवाल्वर लेने की परमिशन
अलवर के एक व्यापार संघ के पदाधिकारी ने सीएम अशोक गहलोत से व्यापारियों की सुरक्षा के लिए रिवाल्वर का लाइसेंस देने की मांग की है। दरअसल 9 जुलाई को अलवर के एक दूध मिष्ठान भंडार पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इसके बाद सभी व्यापारी घबराए हुए हैं। व्यापारियों का कहना है कि जिले में दिनदहाड़े बैंक लूट जाता है, कुछ देर के लिए बंद मकान से लाखों की चोरी हो जाती है। लेकिन फिर भी पुलिस किसी को पकड़ नहीं पाती है। 

Latest Videos

2 सप्ताह में हुई 3 बड़ी घटनाएं
अलवर जिले में 2 सप्ताह में तीन बड़ी घटनाएं हुई। जिनमें 4 जुलाई को बैंक में घुसकर डकैतों ने करोड़ों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद थानागाजी इलाके में कुछ देर के लिए बंद एक व्यापारी के घर से करीब 25 लाख रुपए की चोरी हुई। इसके बाद 9 जुलाई को एक मिष्ठान भंडार के व्यापारी की दुकान पर फायरिंग कर पर्ची देकर 50 लाख की फिरौती मांगी गई। जिसमें गैंग का नाम भी लिखा था। घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है उनका कहना है कि प्रदेश के मंत्रिमंडल में अलवर से 3 कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला, शकुंतला रावत और टीकाराम जूली शामिल हैं। लेकिन इस जिले में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि कोई भी आदमी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। जब तीन तीन मंत्रियों के जिलों में ही ऐसी वारदात हो रही है, तो पूरे प्रदेश की पुलिस से क्या उम्मीद की जाए।

सभी घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
2 सप्ताह में अलवर जिले में हुई इन तीन बड़ी घटनाओं के बाद अलवर पुलिस लगातार पूरे लूट के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है। तीनों वारदातों में मिलाकर अब तक पुलिस करीब डेढ़ सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल चुकी है।

यह भी पढ़े- उधार की रकम चुकाने के बाद भी सूदखोर कर रहे थे परेशान, सोशल मीडिया में स्टेटस लिख, लगाया मौत को गले

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ