
सीकर. जिले के रहने वाले पूर्व सैनिक ने बाड़मेर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमें उसने बताया है कि छह लोगों से उसका रुपयों के लेन-देन था। पैसे चुकाने के बाद भी सभी उसे धमकियां दे रहे थे। ऐसे में सुसाइड कर रहा है। पूर्व सैनिक ने मरने के पहले सुसाइड नोट व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगाया था। पूर्व सैनिक पिछले 2 महीने से बाड़मेर रिफाइनरी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। जिस ने शनिवार रात को सुसाइड किया। आज परिजन बाड़मेर पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
लगातार मिल रही धमकियों के बाद उठाया कदम
सीकर के दांतारामगढ़ इलाके का रहने वाला किशोर सिंह शेखावत करीब कुछ साल पहले आर्मी से रिटायर हो चुका है। जो पिछले 2 महीने से बाड़मेर रिफाइनरी में काम कर रहा था। जिस ने शनिवार रात को सुसाइड किया। जिसकी सूचना रविवार को पुलिस को मिली। पुलिस को मृतक के शव के पास से शराब की बोतल और कुछ दवाइयां और एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। जिसके बाद आज मृतक के परिजन बाड़मेर पहुंचे। मृतक के परिजनों का कहना है कि भगवत सिंह नाम का एक युवक के पूरे परिवार को पिछले करीब 2 महीने से लगातार धमकियां दे रहा था। जो यह कहता था कि सरकारी नौकरी वालों को नौकरी से निकलवा दूंगा और सब को जेल भेज दूंगा। परिजनों के मुताबिक किशोर सिंह ने 2 महीने पहले भी सुसाइड करने का प्रयास किया था। परिजनों का कहना है कि सुसाइड नोट में लिखे सभी आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
सुसाइड नोट में लिखा आरोपियों का नाम
सुसाइड नोट में किशोर सिंह ने भगवत सिंह राठौड़, पाबूदान, अमरचंद, राम नारायण सिंह, श्रवण और कतार सिंह का नाम लिखा है। जिसमें मृतक किशोर सिंह ने बताया कि इन सभी से उसका लाखों रुपए के लेनदेन था। किशोर ने पूरे पैसे उन लोगों को दे दिए लेकिन इसके बाद भी वह लोग इसे धमकियां दे रहे थे। परिजनों ने बताया कि मरने से पहले यही सुसाइड नोट किशोर सिंह ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी लगाया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े- सूदखोर के चंगुल में फंसे किसान ने दी जान : साढ़े तीन लाख के बदले मांग रहा था 30 बीघा जमीन, घर आकर धमकाता
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।