राजस्थान में ऐसा क्या हुआ की हजारों लीटर दूध बहा दिया नाली में! कहीं लंपी वायरस तो कारण नहीं

राजस्थान में लंपी वायरस के चलते लाखों गौवंश पर इनका असर हुआ है और हजारों की संख्या में दुधारू मवेशियों की मौत हो  चुकी है। जिसके कारण दुग्ध उत्पादन में कमी आई है, वहीं इसकी मात्रा बढ़ाने के लिए लोग सिंथेटिक मिल्क मिलाने लगे है। इसकी जानकारी लगते ही संचालक ने हजारों लीटर दूध बहा दिया।

Sanjay Chaturvedi | Published : Sep 8, 2022 2:48 PM IST / Updated: Sep 09 2022, 10:18 AM IST

अलवर. राजस्थान में लंपी वायरस ने रौद्र रूप धारण कर रखा है।  सरकार के प्रयास नाकाफी साबित हो रही हैं।  कई जिलों में गोवंश की मौत के बाद लाशों के ढेर लग गए हैं । गोवंश के शव को डिस्पोज करना भी बड़ी चुनौती बनता जा रहा है । गोवंश की मौत के कारण दूध उत्पादन पर असर दिखने लगा है । 2 दिन पहले प्रदेश की सबसे बड़ी डेयरी सरस डेयरी ने ₹2 प्रति किलो दूध के दाम बढ़ा दिए थे ,उसके बाद अब मिलावटी दूध का मामला सामने आया है।  हजारों लीटर दूध को सड़कों पर फेंक दिया गया है। घटना अलवर जिले की है।

मिलावटी दूध पहुंचा डेयरी में, पूरा का पूरा नाली में बहा दिया
अलवर में सरस डेयरी के अध्यक्ष विश्राम गुर्जर को सूचना मिली थी कि डेयरी में मिलावटी दूध पहुंचा है।  जब दूध के टैंकर की जांच की गई तो पता चला दूध में सिंथेटिक उत्पाद मिलाए गए थे और दूध की मात्रा बढ़ाई गई थी । जांच पड़ताल में जब यह दूध दूषित निकला तो दूध को नाली में बहा दिया गया करीब 20000 लीटर दूध को  फेंक दिया गया। यह पूरा घटनाक्रम बुधवार देर रात 2:00 बजे का है।

Latest Videos

सरस डेयरी करती है सबसे ज्यादा दूध सप्लाई
गौरतलब है कि सरस डेयरी से ही राजस्थान के अधिकतर जिलों में दूध की सप्लाई होती है । प्रदेश के सभी जिलों से दूध का संकलन जिलों में बनी हुई सरस डेयरी सेंटर्स पर पहुंचता है और उसके बाद दूध की गुणवत्ता जांच पड़ताल होकर यह दूध 1 लीटर 2 लीटर और 5 लीटर की पैकिंग में पैक किया जाता है।  राजस्थान में दो करोड़ से भी ज्यादा घरों में सरस दूध की सप्लाई होती है। सरस दूध में मिलावट का इतने बड़े स्तर पर यह पहला मौका है।  इससे पहले भी दूध में मिलावट के कुछ मामले सामने आए हैं लेकिन दूध के पुरे टैंकर में ही मिलावट होना पहली बार पकड़ा गया है ।

राजस्थान में लंपी वायरस के कारण अब तक 50 हजार से ज्यादा गोवंश की मौत हो चुकी है और करीब 8 लाख गोवंश इससे संक्रमित है। संक्रमित गोवंश में से बहुत बड़ी संख्या में गोवंश का दूध नहीं दोहा रहा जा रहा है।

यह भी पढ़े- ऐश-मौज की चाहत में पति को छोड़ा, सेक्स का सौदा कर हजारों-लाखों की दुनिया बना ली

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut