अलवर में 10 लोगों का पेट पालने वाले का मर्डर, छोटी सी बात पर दबंगों ने सांस थमने तक पीटा

अलवर में मॉब लिंचिंग करने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है, बाकी लोगों की तलाश करने में लगी है। पकड़े गए सभी अपराधी समुदाय विशेष के। दस लोगों का पेट पालने वाले व्यक्ति को चोरी के शक में ही इन लोगों ने पीट पीटकर की हत्या।

अलवर (राजस्थान). अलवर में सिर्फ चोरी के शक में एक व्यक्ति की जान ले ली गई। जिसकी जान ली वह दस लोगों को कमाकर खिलाने वाला इकलौता आदमी था। अब परिवार के सामने जीवन निर्वाह का संकट है। इस बीच परिवार धरने पर बैठा और सरकार से रुपयों की मांग लेकिन इस बीच पुलिस ने परिवार को जैसे तैसे समझाकर शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया। अब  पुलिस ने इस मामले में हत्या के सात आरोपियों को पकड़ा है। करीब चार से पांच अब भी फरार है। पकडे़ गए सभी लोग समुदाय विशेष के हैं। पुलिस ने तो अपना काम कर लिया है लेकिन इस मामले में अब सियासत गर्मा रही है। भाजपा के नेताओं ने सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। 

पुलिस ने हत्या के आरोप में सात लोगों को किया अरेस्ट
दरअसल तीन दिन  पहले अलवर के गोविंदगढ़ क्षेत्र में 45 साल के चिरंजी लाल सैनी की हत्या कर दी गई थी। गोविंन्दगढ़ से ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चोरी हो गया था। चोर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। जिस जगह पर ट्रैक्टर छोड़ा उस जगह पर चिंरजीलाल खड़ा था। ट्रैक्टर मालिक और उसके साथियों ने चिरंजीलाल को ही चोर समझ लिया और चोरी के ही शक में उसकी हत्या कर दी। उसे इतना पीटा कि दो दिन बाद अस्पताल में उसकी जान चली गई। 

Latest Videos

परिवार बैठा धरने पर, पुलिस ने समझाया
घटना के बाद पीड़ित परिवार इस मामले में धरने पर बैठ गया, तथा प्रदेश सरकार से घर के एक व्यक्ति के लिए सरकारी नौकरी और पचास लाख रुपयों की मांग की गई थी। लेकिन पुलिस ने परिवार को समझाया तथा आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिला कर शव का अंतिम संस्कार करा दिया। 

भाजपा नेता ने दी आंदोलन की धमकी
उधर इस पूरे घटनाक्रम के बाद इस मामले में भाजपा नेता ज्ञानदेंव आहूजा ने कहा सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया है। चूंकि अब आरोपी विशेष समुदाय के है इसलिए कार्यवाही में तत्परता नहीं बरती जा रही है।  अगर सभी आरोपियो को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

मामले की जांच कर रहे अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि घटना में शामिल उलाहेड़ी थाना सदर निवासी आरोपी असद, स्याबू ,  साहून, तलीम खान, कासम,  पोला उर्फ ताफिक  एवं विक्रम खान को अब तक गिरफ्तार किया गया है। कुछ अन्य लोग फरार चल रहे हैं उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े- क्या आपने भी दी है REET की परीक्षा...तो कल दोपहर तक कर लें यह काम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?