राजस्थान के पश्चिमी जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी जारी है, अभी तक हुई बरसात औसत से 21 प्रतिशत ज्यादा हो चुकी है। राज्य के सभी बांध और झीलें लबालब भर चुके है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार के दिन पश्चिमी जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जाने अपने जिलें का हाल....

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 17, 2022 5:14 AM IST

जयपुर. राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहेगा। अब तक दक्षिण व दक्षिण- पूर्वी जिलों में रहा बरसात का जोर आज पश्चिमी राजस्थान में रहेगा। जहां आज अधिकांश स्थानों पर बरसात होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज यान बुधवार 17 अगस्त के लिए अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है। जो कुछ जिलों में हल्की से मध्यम तो कहीं कहीं भारी से अति भारी गति से होगी।

बुधवार को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज बरसात का जोर पश्चिमी राजस्थान में ज्यादा रहेगा। मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान में आज केवल राजसमंद व सिरोही में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर जालौर पाली जिलों में  भारी व नागौर जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इस संबंध में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि ऑरेंज अलर्ट के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर व जोधपुर में जिलों में आज भारी से अति भारी बारिश की पूरी संभावना है। इसके अलावा आसपास के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

कल से थम जाएगी बरसात
मौसम विभाग के अनुसार बरसात का असर प्रदेश में बुधवार को ही रहेगा। गुरुवार से इसका असर फिर कम हो जाएगा। जो आगामी तीन- चार दिन तक रहेगा। इस दौरान कुछ जिलों में हल्की बारिश जरूर हो सकती है। बाकी जगह मौसम साफ ही रहेगा। जिससे तापमान में भी हल्की बढ़ोत्तरी दर्ज हो सकती है।

जैसलमेर रहा सबसे गर्म
इधर, तापमान के लिहाज से जैसलमेर व हनुमानगढ़ का संगरिया प्रदेश में सबसे गर्म क्षेत्र रहे। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार जैसलमेर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.2 और संगरिया हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान 35. 2 डिग्री दर्ज हुआ।

यह भी पढ़े- जालौर मामले में बैकफुट पर गहलोत सरकार: कांग्रेस ने की बड़ी घोषणा, राहुल-सोनिया के निर्देश के बाद एक्शन

Share this article
click me!