जूठे बर्तन धोए-अखबार बांटे, अब ये लड़का सिंगापुर में करेगा भारत का प्रेजेंटेशन, रियल लाइफ एकदम फिल्मी...

राजस्थान के अलवर शहर में ही रहने वाले इस योगेंद्र का जीवन काफी संघर्ष से भरा हुआ रहा है। बचपन में ही इसके पिता की मौत हो गई। कभी जूठे बर्तन धोने वाला योगेंद्र अब यूट्यूबर बन गया है। वो लाखों रुपए की कमाई कर रहा है। इतना ही नहीं यही लड़का सिंगापुर में भारत का प्रेजेंटेशन करेगा।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 11, 2022 6:08 AM IST

अलवर (राजस्थान). गरीबी में जीने वाला कुछ नहीं कर सकता वह हमेशा गरीब ही रहेगा और मरेगा भी गरीब ही इस धारणा को गलत कर बताया है राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले योगेंद्र सैनी ने। योगेंद्र सैनी वही लड़का है जो अपने बचपन में अलवर में शहर में चाय की थड़ी पर बर्तन मारते हुए देखा जाता है लेकिन अब वह इस कदर बदल गया है कि सिंगापुर में होने वाले इस सम्मेलन में वह भारत को रिप्रेजेंट करेगा। योगेंद्र एक यूट्यूब पर है। जिसे टेक्निकल योगी के नाम से भी जाना जाता है। इनके लाखों फॉलोअर्स भी है।

यह राजस्थानी छोरा दुनिया के टॉप यूट्यूबर को दिखाएगा कमाल
योगेंद्र 12 और 13 दिसंबर को गूगल के हेड ऑफिस सिंगापुर में होने वाले शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहा है। इस सम्मेलन में दुनिया के कई टॉप यूट्यूब पर और वीडियो कंट्रीब्यूटर हिस्सा लेंगे ।इसी में भारत को प्रतिनिधित्व करने वाले योगेंद्र उर्फ टेक्निकल योगी भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में यूट्यूब के विषयों पर और इंटरनेट के भविष्य में प्रोडक्ट उपयोगिता के बारे में चर्चा होगी।

Latest Videos

300 रुपए महीना काम किया...घर-घर बांटे अखबार
अलवर शहर में ही रहने वाले इस योगेंद्र का जीवन काफी संघर्ष से भरा हुआ रहा है। बचपन में ही इसके पिता की मौत हो गई। घर में सबसे बड़े होने के कारण पूरे परिवार की जिम्मेदारी इसी के कंधों पर आ गई। ऐसे में योगेंद्र ने चाय की थड़ी पर कप प्लेट दौरा शुरू किया। इससे उसे हर महीने ₹300 मिलने लगे। इसके बाद योगेंद्र ने अखबार बांटना और मजदूरी काम करना भी शुरू किया। लेकिन योगेंद्र को पता था कि यदि मैं जीवन भर यही करता रहा तो मेरा खराब होगा। ऐसे में योगेंद्र ने दिन में काम के साथ-साथ रात को पढ़ाई करना भी शुरू कर दिया। जैसे तैसे कॉलेज पूरी कर ली। 

योगेंद्र को 2020 में गोल्डन बटन मिल चुका है...
इसके बाद 2016 में उसने टेक्निकल योगी के नाम से यूट्यूब चैनल बनाया। शुरू में तो उसके वीडियो कोई नहीं देखा लेकिन उसके बाद ऐसा रिस्पांस मिला कि अब तक उसके करीब दो हजार से ज्यादा वीडियो रिलीज हो चुके हैं वहीं करीब 16 लाख से ज्यादा टेक्निकल योगी के सक्रिय है। साल 2018 में उसे सिल्वर और 2020 में गोल्डन बटन मिल चुका है। एक तरफ जहां बचपन में योगेंद्र के घर के हालात बहुत खराब थे। अब वह एक आलीशान बंगले में रहता है। हर महीने भाई यूट्यूब और सोशल मीडिया से लाखों रुपए कमा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America