एजुकेशन सिटी कोटा का काला सचः 12वीं का टॉपर मॉक टेस्ट में लाया 0 नंबर, खुद की जीवन लीला की समाप्त

Published : Oct 11, 2022, 09:13 PM IST
एजुकेशन सिटी कोटा का काला सचः 12वीं का टॉपर मॉक टेस्ट में लाया 0 नंबर, खुद की जीवन लीला की समाप्त

सार

 राजस्थान के अलवर से दिल दहला देने वाली खबर आई सामने, जहां कोटा की कोचिंग से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था 3 परिवारों में इकलौता बेटा। 12 वीं के छात्र के टॉपर के मॉक टेस्ट में आए 0 नंबर की डिप्रेशन में आकर किया सुसाइड। मंगलवार को शव हुआ बरामद।

अलवर. शिक्षा की नगरी मानी जाने वाली कोटा का एक काला चेहरा भी है। कोटा में डॉक्टरी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए देश भर से छात्र आते हैं। उनमें से कुछ सफल हो पाते हैं ,कुछ असफल रहते हैं और कुछ दुनिया ही छोड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। घटनाक्रम अलवर जिले का है। जिस युवक ने सुसाइड किया है वह कोटा से पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिन पहले ही अलवर अपने घर पहुंचा था। मामला अलवर के काला कुआं क्षेत्र का है।

180 में आए 0 नंबर, डिप्रेशन में जाकर किया ये
जांच पड़ताल कर रही पुलिस ने बताया कि 19 साल के विशाल का शव आज सवेरे पटरी से बरामद किया गया।  वह कुछ दिन पहले ही कोटा से अलवर अपने घर पहुंचा था। कोटा में वह डिप्रेशन का शिकार था। इस कारण उसके माता-पिता उसे वापस अलवर ले आए थे। वह अलवर में रहकर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था । नीट की तैयारी कर रहे विशाल का सोमवार को मॉक टेस्ट था।  इस टेस्ट में 180 में से उसके जीरो नंबर आए थे । इस कारण वह सोमवार दोपहर बाद से ही तनाव में था । 

पेन खरीदने का बोल निकला, फिर न लौटा
शाम को वह घर से पैन लाने की बात पर निकला और उसके बाद घर नहीं लौटा।  पूरी रात उसके माता-पिता और पुलिस वाले उसे तलाश करते रहे। आज सवेरे करीब 10:00 बजे उसका शव पटरियों पर पड़ा मिला । दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास उसकी पहचान हो सकी ,तो परिजनों को सूचना दी गई ।

विशाल के बारे में जांच-पड़ताल करने वाली अरावली विहार थाना पुलिस ने बताया कि विशाल परिवार का इकलौता लड़का था। उसके पिता तीन भाई हैं और तीनों भाइयों के बेटियां हैं। परिवार में करीब 5 बेटियां हैं और इन पांचों बेटियों का विशाल इकलौता भाई था। वह मेधावी छात्र था। 12वी की परीक्षा में उसने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए थे। उसके पिता बीएसएनएल में कार्मिक है। परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अयोध्या का रहने वाला है। विशाल और उसका परिवार अलवर में रह रहा है।

यह भी पढ़े- सीकर कोचिंग संचालक बेटे अपहरण केस में बड़ा खुलासाः इंग्लैंड से जुड़ा कनेक्शन, किडनैपर्स बोले- हम मजबूर थे

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट