एजुकेशन सिटी कोटा का काला सचः 12वीं का टॉपर मॉक टेस्ट में लाया 0 नंबर, खुद की जीवन लीला की समाप्त

 राजस्थान के अलवर से दिल दहला देने वाली खबर आई सामने, जहां कोटा की कोचिंग से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था 3 परिवारों में इकलौता बेटा। 12 वीं के छात्र के टॉपर के मॉक टेस्ट में आए 0 नंबर की डिप्रेशन में आकर किया सुसाइड। मंगलवार को शव हुआ बरामद।

अलवर. शिक्षा की नगरी मानी जाने वाली कोटा का एक काला चेहरा भी है। कोटा में डॉक्टरी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए देश भर से छात्र आते हैं। उनमें से कुछ सफल हो पाते हैं ,कुछ असफल रहते हैं और कुछ दुनिया ही छोड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। घटनाक्रम अलवर जिले का है। जिस युवक ने सुसाइड किया है वह कोटा से पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिन पहले ही अलवर अपने घर पहुंचा था। मामला अलवर के काला कुआं क्षेत्र का है।

180 में आए 0 नंबर, डिप्रेशन में जाकर किया ये
जांच पड़ताल कर रही पुलिस ने बताया कि 19 साल के विशाल का शव आज सवेरे पटरी से बरामद किया गया।  वह कुछ दिन पहले ही कोटा से अलवर अपने घर पहुंचा था। कोटा में वह डिप्रेशन का शिकार था। इस कारण उसके माता-पिता उसे वापस अलवर ले आए थे। वह अलवर में रहकर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था । नीट की तैयारी कर रहे विशाल का सोमवार को मॉक टेस्ट था।  इस टेस्ट में 180 में से उसके जीरो नंबर आए थे । इस कारण वह सोमवार दोपहर बाद से ही तनाव में था । 

Latest Videos

पेन खरीदने का बोल निकला, फिर न लौटा
शाम को वह घर से पैन लाने की बात पर निकला और उसके बाद घर नहीं लौटा।  पूरी रात उसके माता-पिता और पुलिस वाले उसे तलाश करते रहे। आज सवेरे करीब 10:00 बजे उसका शव पटरियों पर पड़ा मिला । दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास उसकी पहचान हो सकी ,तो परिजनों को सूचना दी गई ।

विशाल के बारे में जांच-पड़ताल करने वाली अरावली विहार थाना पुलिस ने बताया कि विशाल परिवार का इकलौता लड़का था। उसके पिता तीन भाई हैं और तीनों भाइयों के बेटियां हैं। परिवार में करीब 5 बेटियां हैं और इन पांचों बेटियों का विशाल इकलौता भाई था। वह मेधावी छात्र था। 12वी की परीक्षा में उसने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए थे। उसके पिता बीएसएनएल में कार्मिक है। परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अयोध्या का रहने वाला है। विशाल और उसका परिवार अलवर में रह रहा है।

यह भी पढ़े- सीकर कोचिंग संचालक बेटे अपहरण केस में बड़ा खुलासाः इंग्लैंड से जुड़ा कनेक्शन, किडनैपर्स बोले- हम मजबूर थे

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat