एजुकेशन सिटी कोटा का काला सचः 12वीं का टॉपर मॉक टेस्ट में लाया 0 नंबर, खुद की जीवन लीला की समाप्त

 राजस्थान के अलवर से दिल दहला देने वाली खबर आई सामने, जहां कोटा की कोचिंग से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था 3 परिवारों में इकलौता बेटा। 12 वीं के छात्र के टॉपर के मॉक टेस्ट में आए 0 नंबर की डिप्रेशन में आकर किया सुसाइड। मंगलवार को शव हुआ बरामद।

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 11, 2022 3:43 PM IST

अलवर. शिक्षा की नगरी मानी जाने वाली कोटा का एक काला चेहरा भी है। कोटा में डॉक्टरी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए देश भर से छात्र आते हैं। उनमें से कुछ सफल हो पाते हैं ,कुछ असफल रहते हैं और कुछ दुनिया ही छोड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। घटनाक्रम अलवर जिले का है। जिस युवक ने सुसाइड किया है वह कोटा से पढ़ाई कर रहा था। कुछ दिन पहले ही अलवर अपने घर पहुंचा था। मामला अलवर के काला कुआं क्षेत्र का है।

180 में आए 0 नंबर, डिप्रेशन में जाकर किया ये
जांच पड़ताल कर रही पुलिस ने बताया कि 19 साल के विशाल का शव आज सवेरे पटरी से बरामद किया गया।  वह कुछ दिन पहले ही कोटा से अलवर अपने घर पहुंचा था। कोटा में वह डिप्रेशन का शिकार था। इस कारण उसके माता-पिता उसे वापस अलवर ले आए थे। वह अलवर में रहकर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहा था । नीट की तैयारी कर रहे विशाल का सोमवार को मॉक टेस्ट था।  इस टेस्ट में 180 में से उसके जीरो नंबर आए थे । इस कारण वह सोमवार दोपहर बाद से ही तनाव में था । 

Latest Videos

पेन खरीदने का बोल निकला, फिर न लौटा
शाम को वह घर से पैन लाने की बात पर निकला और उसके बाद घर नहीं लौटा।  पूरी रात उसके माता-पिता और पुलिस वाले उसे तलाश करते रहे। आज सवेरे करीब 10:00 बजे उसका शव पटरियों पर पड़ा मिला । दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास उसकी पहचान हो सकी ,तो परिजनों को सूचना दी गई ।

विशाल के बारे में जांच-पड़ताल करने वाली अरावली विहार थाना पुलिस ने बताया कि विशाल परिवार का इकलौता लड़का था। उसके पिता तीन भाई हैं और तीनों भाइयों के बेटियां हैं। परिवार में करीब 5 बेटियां हैं और इन पांचों बेटियों का विशाल इकलौता भाई था। वह मेधावी छात्र था। 12वी की परीक्षा में उसने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए थे। उसके पिता बीएसएनएल में कार्मिक है। परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अयोध्या का रहने वाला है। विशाल और उसका परिवार अलवर में रह रहा है।

यह भी पढ़े- सीकर कोचिंग संचालक बेटे अपहरण केस में बड़ा खुलासाः इंग्लैंड से जुड़ा कनेक्शन, किडनैपर्स बोले- हम मजबूर थे

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts